मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले की संबल योजना की हितग्राही मुन्नू ढीमर से किया संवाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल 2.0 योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण किया। सिंगल क्लिक के माध्यम से शहडोल जिले के 448 हितग्राहियों को 9 करोड़ 52 लाख रूपये की राशि का अंतरण किया गया।
अनुग्रह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम को कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में वर्चुअली रूप से चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्चुअली रूप से हितग्राहियों से संवाद भी किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शहडोल जिले की हितग्राही श्रीमती मुन्नू ढीमर से संवाद किया तथा उनके लिए संवेदना भी व्यक्ति की। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्रीमती मुन्नू ढीमर से उनके परिवार की जानकारी ली तथा पति की मृत्यु किस कारणवश हुई इसकी भी जानकारी ली। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीमती मुन्नू ढीमर की पुत्री सपना ढीमर एवं मधु ढीमर से भी चर्चा की तथा उनसे शिक्षा अध्ययन के बारे में जानकारी ली तथा उच्च शिक्षा प्राप्त करने की बात भी कही।
इस दौरान एनआईसी कक्ष में कलेक्टर डॉ केदार सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती हीरावती कोल,अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल घनश्याम जायसवाल,श्रम निरीक्षक शहडोल श्रीमती चरणा गुप्ता सहित काफी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!