Bharat Mp Times https://bharatmptimes.com Latest News | Top News | Breaking News Fri, 11 Apr 2025 14:44:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://bharatmptimes.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-भारत-एमपी-times-2-32x32.png Bharat Mp Times https://bharatmptimes.com 32 32 पहले ही प्रयास में अभिनव ने किया एनडीए फतह अब भरेंगे उड़ान https://bharatmptimes.com/archives/1936 https://bharatmptimes.com/archives/1936#respond Fri, 11 Apr 2025 14:44:01 +0000 https://bharatmptimes.com/?p=1936 शहडोल।पहले ही प्रयास में एनडीए फतह करने वाले अभिनव पाण्डेय का पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने सम्मान किया, कोतवाली में पदस्थ एएसआई रामराज पाण्डेय के सुपुत्र अभिनव पाण्डेय ने अपने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए परीक्षा में सफलता अर्जित की है।अभिनव ने कक्षा 1 से 10 तक कन्वेन्ट स्कूल में शिक्षा अर्जित ... Read more

The post पहले ही प्रयास में अभिनव ने किया एनडीए फतह अब भरेंगे उड़ान first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
शहडोल।पहले ही प्रयास में एनडीए फतह करने वाले अभिनव पाण्डेय का पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने सम्मान किया, कोतवाली में पदस्थ एएसआई रामराज पाण्डेय के सुपुत्र अभिनव पाण्डेय ने अपने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए परीक्षा में सफलता अर्जित की है।अभिनव ने कक्षा 1 से 10 तक कन्वेन्ट स्कूल में शिक्षा अर्जित की, कक्षा 11वीं एवं 12 वीं की शिक्षा एपीएस स्कूल कोटा राजस्थानद्ध से पूर्ण की। एनडीए की परीक्षा 01 सितम्बर 2024 को आयोजित हुई, फाइनल रिजल्ट 11 अप्रैल 2025 को आया, अभिनव का चयन भारतीय वायुसेना के फ्लाईंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। अभिनव की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पुलिस परिवार सहित पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया, जो पूरे विभाग और जिले के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता यह दर्शाती है कि अनुशासन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। अभिनव पाण्डेय अब देश की सेवा के लिए भारतीय वायुसेना में उड़ान भरने को तैयार हैं। पुलिस परिवार सहित सम्पूर्ण शहडोल वासियों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

The post पहले ही प्रयास में अभिनव ने किया एनडीए फतह अब भरेंगे उड़ान first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
https://bharatmptimes.com/archives/1936/feed 0
एक राष्ट्र,एक चुनाव केवल राजनीतिक नहीं,बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक सुधार का विषय:अमिता चपरा https://bharatmptimes.com/archives/1932 https://bharatmptimes.com/archives/1932#respond Wed, 09 Apr 2025 14:09:18 +0000 https://bharatmptimes.com/?p=1932 शहडोल।पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में बुधवार को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषय पर विमर्श के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद,विद्यार्थी व विषय विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्रित हुए।पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम ... Read more

The post एक राष्ट्र,एक चुनाव केवल राजनीतिक नहीं,बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक सुधार का विषय:अमिता चपरा first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
शहडोल।पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में बुधवार को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय विषय पर विमर्श के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,शिक्षाविद,विद्यार्थी व विषय विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्रित हुए।पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. रामशंकर ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह और ब्यौहारी विधायक  शरद जुगलाल कोल उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला के संयोजक हर्षवर्धन सिंह एवं सहसंयोजक चंद्रेश द्विवेदी रहे।कुलसचिव प्रो.आशीष तिवारी ने भी कार्यक्रम में सहभागिता कर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यशाला में वक्ताओं ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा पर विचार साझा करते हुए इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ और व्यावहारिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने अपने संबोधन में कहा “एक साथ चुनाव होने से देश में समय संसाधन और धन की बचत होगी। साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था पर अनावश्यक दबाव भी कम होगा। लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में यह एक सार्थक पहल है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलगुरु प्रो. रामशंकर ने कहा, “शैक्षणिक संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे राष्ट्रीय मुद्दों पर युवाओं को जागरूक करें। एक राष्ट्र, एक चुनाव केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक सुधार का विषय भी है।”जातिवाद,क्षेत्रवाद,भाषावाद,संप्रदायवाद को समाप्त करने के लिए एक सशक्त सरकार की आवश्यकता होती है देश अस्मिता के लिए महत्वपूर्ण निर्णय जरूरी होते है।इनमें एक देश एक चुनाव भी है।
जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र की  विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा, “लगातार चुनाव प्रक्रिया से शासन व्यवस्था बाधित होती है, नीतिगत निर्णय रुक जाते हैं। एक साथ चुनाव से स्थिरता और पारदर्शिता दोनों बढ़ेंगी।”
ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल ने अपने विचार रखते हुए कहा“ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार चुनाव कराने से शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास कार्यों पर असर पड़ता है। एक चुनाव से गांव-गांव तक सुशासन की पहुँच बनेगी।”
कार्यक्रम के संयोजक श्री हर्षवर्धन सिंह ने आयोजन की पृष्ठभूमि और उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि “देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अधिक संगठित और प्रभावशाली बनाने के लिए इस विषय पर चर्चा जरूरी है।”देश के आर्थिकप्रगति विकासशील परियोजनाओं एवं प्रशासनिक कार्यों की गति के आवश्यक है।
सह-संयोजक चंद्रेश द्विवेदी ने कहा, “विश्वविद्यालयों के संवाद के माध्यम से जुड़े युवा को चाहिए कि वे ऐसे विमर्शों का माध्यम बनें जिससे विद्यार्थी भी राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जुड़ सकें।”
कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा, “न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से, बल्कि प्रबंधन और लॉजिस्टिक्स की दृष्टि से भी एक साथ चुनाव कराना एक उत्कृष्ट विचार है।”
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आदर्श तिवारी ने प्रभावशाली ढंग से किया, वहीं परिसर प्रभारी डॉ. गीता सराफ ने आयोजन की सफलता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश के महामहिम राष्ट्रपति को भेजे जाने वाले प्रस्ताव का वाचन किया कार्यशाला में उपस्थित प्राध्यापकों विद्यार्थियों ने सहमति से प्रस्ताव पारित किया और विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और सवाल-जवाब के सत्र में अपनी जिज्ञासाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यशाला के अंत में रविकरण त्रिपाठी जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

The post एक राष्ट्र,एक चुनाव केवल राजनीतिक नहीं,बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक सुधार का विषय:अमिता चपरा first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
https://bharatmptimes.com/archives/1932/feed 0
जल संचयन,जल पुनर्चक्रण और जल के उचित उपयोग की आवश्यकता https://bharatmptimes.com/archives/1927 https://bharatmptimes.com/archives/1927#respond Thu, 03 Apr 2025 14:26:02 +0000 https://bharatmptimes.com/?p=1927 शहडोल।”जल को बचाएं जीवन को बचाएं”, “जब तक जल सुरक्षित है तब तक कल सुरक्षित है” गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में 30 जून 2025 तक जल को सहेजने, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के समस्त जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतो में जल गंगा संवर्धन ... Read more

The post जल संचयन,जल पुनर्चक्रण और जल के उचित उपयोग की आवश्यकता first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
शहडोल।”जल को बचाएं जीवन को बचाएं”, “जब तक जल सुरक्षित है तब तक कल सुरक्षित है” गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में 30 जून 2025 तक जल को सहेजने, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के समस्त जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतो में जल गंगा संवर्धन अभियान में लोगों ने उत्साह एवं उमंग के साथ जल का महत्व समझते हुए श्रमदान कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं और जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संदेश दे रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला शहडोल के तत्वाधान में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम बरेली में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक द्वारा जल का महत्व बताने हेतु चौपाल लगाई गई। चौपाल में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय ने जल का महत्व बताते कहा कि जल जीवन का मूल आधार है। यह न केवल पीने के लिए आवश्यक है, बल्कि षि, उद्योग,परिवहन और ऊर्जा उत्पादन में भी अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जल के बिना न केवल जीवन संभव नहीं है, बल्कि पृथ्वी पर जीवन का संतुलन भी अस्तित्व में नहीं रह सकता।उन्होंने यह भी बताया कि जल का उपयोग सीमित है, और यह प्राकृतिक संसाधन है, जिसे हम बर्बाद नहीं कर सकते।

जल संचयन, जल पुनर्चक्रण और जल के उचित उपयोग की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े। जल संकट को लेकर जागरूकता बढ़ाने और जल के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान 30 जून 2025 तक चलाया जाएगा जिसमें जल स्रोतों की साफ़ सफ़ाई उनके रख रखाव पर पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करना है जिसमें आप सब की सहभागिता सुनिश्चित हो।
साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम बरेली के पूरनिहा तालाब में जन अभियान परिषद के सदस्यों एवं जनमानस द्वारा जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु श्रमदान किया गया।उक्त कार्य में विकासखंड समन्वयक आलोक सोंधिया,सरपंच गल्लू बैगा,रोजगार सहायक राजन सिंह,मेंटर शालिनी सोनी, सीएमकेएलडीपी के छात्र, प्रस्फुटन समिति के सदस्य के सहित ग्रामवासियों की भूमिका रही।

The post जल संचयन,जल पुनर्चक्रण और जल के उचित उपयोग की आवश्यकता first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
https://bharatmptimes.com/archives/1927/feed 0
ब्लैक स्पॉट पर बनाएं डबल ब्रेकर: कलेक्टर https://bharatmptimes.com/archives/1924 https://bharatmptimes.com/archives/1924#respond Thu, 03 Apr 2025 14:21:16 +0000 https://bharatmptimes.com/?p=1924 शहडोल।कलेक्टर डॉ.केदार सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजकीय राजमार्ग में बने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर लें।उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट में दोनों ... Read more

The post ब्लैक स्पॉट पर बनाएं डबल ब्रेकर: कलेक्टर first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
शहडोल।कलेक्टर डॉ.केदार सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजकीय राजमार्ग में बने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर लें।उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट में दोनों तरफ से डबल ब्रेकर बनाना सुनिश्चित करें।जिससे आने वाली गाड़ियों की गति धीमी हो सके एवं दुर्घटना न होने पाए।कलेक्टर ने कहा कि ब्लैक स्पॉट पर ‘दिशा सूचक एवं कृपया धीरे चलें‘ का लिखित साइन बोर्ड भी लगाएं जिससे आने वाले गाड़ी के वाहन चालक को दिशा एवं ब्लैक स्पॉट की जानकारी मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि ऐसी सड़के जो गांव से निकलकर सीधे हाईवे रोड में मिलती है एवं उसे मिलने वाली सड़क के दोनों साईड दुकान खोल दी जाती हैं जिस कारण से आने वाली गाड़ियां दिखाई नहीं देती हैं एवं दुर्घटना का कारण बनती हैं उन्होंने कहा कि ऐसी जगह पर बनी दुकानों को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य विषयों पर भी चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह,डीएसपी यातायात विभाग मुकेश दिक्षित सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

The post ब्लैक स्पॉट पर बनाएं डबल ब्रेकर: कलेक्टर first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
https://bharatmptimes.com/archives/1924/feed 0
अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात करके संतुष्टि पूर्वक सीएम हेल्पलाइन का करे निराकरण:कलेक्टर https://bharatmptimes.com/archives/1920 https://bharatmptimes.com/archives/1920#respond Thu, 03 Apr 2025 14:19:01 +0000 https://bharatmptimes.com/?p=1920 शहडोल।संवेदनशील कलेक्टर डॉ.केदार सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियेां को निर्देश दिए कि अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें तथा समयावधि में शिकायतों का निराकरण ... Read more

The post अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात करके संतुष्टि पूर्वक सीएम हेल्पलाइन का करे निराकरण:कलेक्टर first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
शहडोल।संवेदनशील कलेक्टर डॉ.केदार सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियेां को निर्देश दिए कि अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें तथा समयावधि में शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात करें,शिकायतों को समझें तथा संतुष्टिपूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में शिकायतों का निम्नगुणवत्ता के साथ निराकरण न हो।कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में आने वाली शिकायत अनअटेन्ड न रहे।आने वाली शिकायतों को अधिकारी प्राथमिकता के साथ पढ़ें एवं निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर ने लोकसेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली शिकायतों की भी समीक्षा की तथा कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग अधिकारी से धान खरीदी की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि हैं कि धान खरीदी के बाद भुगतान प्रक्रिया को लंबित न करें।उन्होनें निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी के बाद भुगतान की प्रक्रिया को शीघ्रता के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने, स्वास्थ्य विभाग,खाद्य विभाग, कृषि विभाग,ऊर्जा विभाग,जल संसाधन विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग,सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

The post अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात करके संतुष्टि पूर्वक सीएम हेल्पलाइन का करे निराकरण:कलेक्टर first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
https://bharatmptimes.com/archives/1920/feed 0
शतरंज,दिमाग का खेल रणनीतियां बनाने में निभाता है अहम भूमिका: कलेक्टर https://bharatmptimes.com/archives/1917 https://bharatmptimes.com/archives/1917#respond Thu, 03 Apr 2025 14:11:27 +0000 https://bharatmptimes.com/?p=1917 शहडोल।संभागीय मुख्यालय शहडोल के श्रेयांश रिसॉर्ट में 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे चेस फॉर एवरीवन इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट में भाग ले रहे शतरंज खिलाड़ियों को कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने संबोधित किया।कलेक्टर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल बौद्धिक एवं दिमागी खेल है जबकि अन्य खेल ... Read more

The post शतरंज,दिमाग का खेल रणनीतियां बनाने में निभाता है अहम भूमिका: कलेक्टर first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
शहडोल।संभागीय मुख्यालय शहडोल के श्रेयांश रिसॉर्ट में 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे चेस फॉर एवरीवन इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट में भाग ले रहे शतरंज खिलाड़ियों को कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने संबोधित किया।कलेक्टर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल बौद्धिक एवं दिमागी खेल है जबकि अन्य खेल शारीरिक व ताकत के होते है। उन्होंने कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है जो दिमाग की शक्ति और सोच की गहराई को भी परखता है। यह एक मानसिक चुनौती है जो खिलाड़ियों को अपनी सोच और रणनीति को विकसित करने के लिए प्रेरित करती है।उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से न केवल दिमाग की शक्ति बढ़ती है, बल्कि यह आत्मविश्वास और संकल्प शक्ति को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि शतरंज के खिलाड़ी अपने दिमाग को खेल तक ही सीमित न रखें बल्कि अपने दिमाग का उपयोग देश के विकास में भी अपना योगदान देकर करें। उन्होंने कहा कि शतरंज खेल के खिलाड़ी अपने दिमाग से ज्यादा दूसरे के दिमाग को समझते हैं।
उन्होंने कहा कि शहडोल जिले के युवा खेल के क्षेत्र में ज्यादा रुचि रखते हैं और अन्य राज्यों से आए खिलाड़ी शहडोल के खिलाड़ियों को कुछ जरूर सिखाए।साथ ही कलेक्टर ने शंतरज खिलाड़ियो से चर्चा भी की तथा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री आर. एस. मिश्रा ने बताया कि चेस फॉर एवरीवन ओपन इंटरनेशनल रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन 2 अप्रैल से 6 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें 9 राज्यों से 257 खिलाड़ी सम्मिलित हैं जिसमें शहडोल जिले के 140 खिलाड़ी शामिल है। इस अवसर पर सहायक संचालक खेल श्री रईस अहमद, जिला शतरंज संघ के सचिव विकास खरिया, संजीव गुप्ता,अमरजीत बग्गा, मनीष सोनी सहित शतरंज खिलाड़ी उपस्थित थे।

The post शतरंज,दिमाग का खेल रणनीतियां बनाने में निभाता है अहम भूमिका: कलेक्टर first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
https://bharatmptimes.com/archives/1917/feed 0
जिओ उपभोक्ता से मनमाना रुपया वसूल रहा:जितेंद्र सिंह https://bharatmptimes.com/archives/1914 https://bharatmptimes.com/archives/1914#respond Thu, 03 Apr 2025 14:06:00 +0000 https://bharatmptimes.com/?p=1914 शहडोल।भारत की लगभग 80% आबादी गांव में निवास करती है भारत को स्वतंत्र हुए लगभग आठ दशक पूर्ण होने जा रहे हैं पर दुर्भाग्य की इस महान भारत का कि भारतीय दूरसंचार विभाग की सेवा से ग्रामीण अंचल वंचित है। बीएसएनएल के नेटवर्क में गुणवत्तापूर्ण सुधार के संबंध में अनूपपुर जिले के जैतहरी निवासी समाजसेवी ... Read more

The post जिओ उपभोक्ता से मनमाना रुपया वसूल रहा:जितेंद्र सिंह first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
शहडोल।भारत की लगभग 80% आबादी गांव में निवास करती है भारत को स्वतंत्र हुए लगभग आठ दशक पूर्ण होने जा रहे हैं पर दुर्भाग्य की इस महान भारत का कि भारतीय दूरसंचार विभाग की सेवा से ग्रामीण अंचल वंचित है। बीएसएनएल के नेटवर्क में गुणवत्तापूर्ण सुधार के संबंध में अनूपपुर जिले के जैतहरी निवासी समाजसेवी जितेंद्र सिंह द्वारा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेज कर मांग की गई है कि बीएसएनएल के नेटवर्क में गुणवत्तापूर्ण सुधार किया जाए।
पत्र में कहा गया है कि दुर्भाग्य है की संपूर्ण भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के क्रियाकलापों की तरह कुछ प्रभावशाली तत्वों की कंपनियों जैसे जिओ आइडिया एयरटेल आज कंपनियां संपूर्ण भारतवर्ष में बीएसएनल को पछाड़ कर मोबाइल नेटवर्किंग वाई-फाई आदि सिस्टम फैला कर उपभोक्ता से मनमाना रुपया वसूल रहे हैं।
रिलायंस की जिओ कंपनी जैसे ही भारतवर्ष में स्थापित हुई पूरा का पूरा कार्य प्रणाली ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह था सर्वप्रथम बिजनेस फैलाने के लिए सभी उपभोक्ताओं को केवल आधार कार्ड और फोटो मांगे गए और मुफ्त सुविधा प्रदान की गई।भारतीयों की विशेषता है की वे इमोशनल हो जाते हैं तथा वफादार और विश्वसनीय भारतवासियों की विशेष पहचान है जिस पर इतिहास गवाह है कितने कुठाराघात विश्वास घात हम भारतवासियों पर विदेशी ताकतों ने किए हैं इस तरह जिओ कंपनी की चाल में गरीब मजदूर किसान सर्वहारा वर्ग झांसे में आ गए और अब बेतहाशा टैरिफ के बढ़ने से परेशान है।
मंत्री जी जिओ कंपनी की टैरिफ आप मंगा कर देखिए की मुफ्त सेवा देने वाला जिओ जब संपूर्ण भारतवर्ष में अपना जाल आधार कार्ड और फोटो लेकर किया और अच्छी सेवा देकर बीएसएनएल अधिकारियों को वशीभूत एवं उन्हें उपस्थित कर और केंद्र प्रकार हैं बीएसएनल को ध्वस्त कर दिया गया बीएसएनएल की सेवा सुनने की ओर पहुंचने लगी बीएसएनल जैसी सेवा उपहास का किरदार निभाने लगी यही कंपनियों बीएसएनएल के खिलाफ दुष्प्रचार किया और बीएसएनल को नाम दे दिया गया कि भीतर से नहीं लगेगा शायद यही दुष्प्रचार बीएसएनल को समाप्ति कि और ले जा रहा है।

The post जिओ उपभोक्ता से मनमाना रुपया वसूल रहा:जितेंद्र सिंह first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
https://bharatmptimes.com/archives/1914/feed 0
ब्रोकर जमीन बेच रहे दुगने रेट पर कॉलोनियों में सुविधा नदारत https://bharatmptimes.com/archives/1910 https://bharatmptimes.com/archives/1910#respond Thu, 03 Apr 2025 14:03:19 +0000 https://bharatmptimes.com/?p=1910 राहुल मिश्रा 8871309600 शहडोल।राजस्व विभाग और रेरा के नियम को ताक पर रख मेडिकल कॉलेज व आसपास के ग्राम पंचायतों में वर्षों से कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर जमीन की खरीदी बिक्री की जा रही हैं।इस अवैध काम में भू-माफियाओं को स्थानीय पटवारियों व राजस्व अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है जिसके चलते भू-माफियाओं ... Read more

The post ब्रोकर जमीन बेच रहे दुगने रेट पर कॉलोनियों में सुविधा नदारत first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
राहुल मिश्रा
8871309600
शहडोल।राजस्व विभाग और रेरा के नियम को ताक पर रख मेडिकल कॉलेज व आसपास के ग्राम पंचायतों में वर्षों से कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर जमीन की खरीदी बिक्री की जा रही हैं।इस अवैध काम में भू-माफियाओं को स्थानीय पटवारियों व राजस्व अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है जिसके चलते भू-माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।बिना डायवर्सन के भूमि को दर्जनों टुकड़ो में काट कर करोड़ों की कमाई भू-माफिया कर रहे हैं और शासन को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे है।तथा राजस्व के बड़े-बड़े जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय में बैठे ऐसी की हवा खा रहे हैं।

अवैध की जांच किया जाए तो जिम्मेदारों पर गिर सकती है गाज

बता दें कि मेडिकल कॉलेज तथा हाईवे की आसपास अवैध प्लाटों की जांच किया जाए तो कई पटवारी व अधिकारियों पर गाज गिर सकती हैं। ग्राम कुदरी में अनेक कृषि भूमि में दर्ज हैं,जिसे भू माफिया अवैध रूप में कई टुकड़ों में प्लाटिंग कर बेच रहे है।इसके लिए न तो रेरा के नियमों का पालन किया गया है और न ही कलेक्टर की अनुमति ली गयी है।

शासन को लाखों की राजस्व हानि पहुंचा कर भूमाफिया

क्षेत्र में ऐसे कई मामले हैं जिनमें अवैध प्लाटिंग कर कृषि भूमि की खरीदी बिक्री की जा रही है।शासन को लाखों की राजस्व हानि पहुंचा कर भूमाफिया और विभाग के अधिकारी अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं। यह खेल वर्षों से क्षेत्र में जारी है।

18 ग्रामों में  मिला था 1786 अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी

कृषि योग्य भूमि को छोटे-छोटे भू-खण्ड में परिवर्तित कर बिना अनुमति के बिक्री करने व कॉलोनियां बनाने की लगातार शिकायत मिल रही थी।इसे गंभीरता से लेते हुए लगभग एक वर्ष पूर्व तत्कालीन कलेक्टर ने जांच टीम गठित की थी।जांच टीम में डिप्टी कलेक्टर,अधीक्षक भू-अभिलेख, अधीक्षक भू-प्रबंधन एवं तहसीलदार को शामिल किया गया था।टीम से शहर व इससे जुड़ी सीमा से लगे ग्रामीण अंचलो में जांच कराई गई थी।जांच के दौरान बड़े स्तर पर अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी निर्माण का खुलासा हुआ था।जांच में 18 ग्रामों में 1786 अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी मिली थी।

कार्रवाई के दिए थे निर्देश,ठंडे बस्ते में मामला

तत्कालीन कलेक्टर ने अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर, तहसीलदार सोहागपुर दिए थे। इसके बाद से लेकर अभी तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ प्लाटिंग करने वालों को सिर्फ नोटिस जारी किया गया है।

अभी भी धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लाटों की खरीद बिक्री

शहडोल नगर की नागरिकों का कहना है कि जिले की जिम्मेदार राजस्व विभागों की अनदेखी के कारण आज भी कृषि योग भूमि को कॉलोनी में बदलकर अवैध प्लाटों की खरीदी बिक्री चालू है।जिम्मेदारों द्वारा अगर इस पर ध्यान दिया जाए तो ऐसे अनेक मामले और सामने आएंगे।परंतु जिम्मेदारों को अपने जेब के अलावा किसी की परेशानी समझ में नहीं आती है।

इनका कहना है।
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है वहां जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

दिव्या सिंह तहसीलदार सोहागपुर शहडोल।

The post ब्रोकर जमीन बेच रहे दुगने रेट पर कॉलोनियों में सुविधा नदारत first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
https://bharatmptimes.com/archives/1910/feed 0
विश्व में शहडोल के”मिनी ब्राज़ील”विचारपुर की हो रही चर्चा :उप मुख्यमंत्री https://bharatmptimes.com/archives/1907 https://bharatmptimes.com/archives/1907#respond Fri, 28 Mar 2025 13:35:52 +0000 https://bharatmptimes.com/?p=1907 शहडोल।उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शहडोल के “मिनी ब्राज़ील” विचारपुर मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सपना गुप्ता,सानिया कुंडे सुहानी कोल सहित अन्य फुटबॉल खिलाड़ियों को किट,फुटबॉल सहित अन्य खेल सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने खिलाड़ियों को ... Read more

The post विश्व में शहडोल के”मिनी ब्राज़ील”विचारपुर की हो रही चर्चा :उप मुख्यमंत्री first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
शहडोल।उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शहडोल के “मिनी ब्राज़ील” विचारपुर मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी सपना गुप्ता,सानिया कुंडे सुहानी कोल सहित अन्य फुटबॉल खिलाड़ियों को किट,फुटबॉल सहित अन्य खेल सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का वास्तविक खेल फुटबॉल है और फुटबॉल मानसिक,शारीरिक संतुलन बनाने का खेल है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहडोल के “मिनी ब्राज़ील” के नाम से पहचान बना चुके विचारपुर का जिक्र कई मंचों पर किया है जहां पर खिलाड़ी चार चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहे है।
उन्होंने कहा कि “मिनी ब्राज़ील” विचारपुर के लगभग हर घर में राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रदेश, संभाग, जिले का नाम रोशन कर रहे हैं यह विंध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मिनी ब्राज़ील ग्राम विचारपुर के बच्चे बचपन से ही फुटबॉल का खेल खेल रहे हैं और फुटबॉल के अलावा कोई भी खेल में रुचि नहीं रखते हैं।उन्होंने कहा कि नेचुरल प्रतिभा निखरना आसान होता है,इसके लिए प्रशासन भी पूरा सहयोग करेगा।उन्होंने फुटबॉल खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कोच रईस अहमद व अन्य फुटबॉल कोचों के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मिनी ब्राज़ील विचारपुर मैदान को विकसित कर खिलाड़ियों को और अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1.50 करोड़ रूपये की लागत से विचारपुर बैगा बस्ती से ज्ञानोदय स्कूल होते हुये खेल मैदान तक रोड कार्य के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदाय की जा चुकी है।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि खिलाड़ी बालक-बालिकाओं के लिये अलग-अलग शौचालय का निर्माण, छोटे बच्चों के लिये अलग खेल मैदान तैयार कराया जा रहा है, रात्रि में खेल हो सके इसके लिये रात्रि कालीन लाईट की व्यवस्था, ग्रेडर के माध्यम से बड़े मैदान को व्यवस्थित एवं समतलीकरण कराया गया है,135 खिलाडियों को ड्रेस किट का वितरण एवं 20 फुटबाल प्रदाय किये गये है। स्टेडियम एवं बाऊण्ड्रीवाल के लिये रिलायन्स फाउण्डेशन एवं एस.ई.सी.एल. को सी.एस.आर.मद से कार्य कराये जाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।साथ ही उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कोच रईस अहमद,सीताराम सहित अन्य फुटबॉल कोचों से फुटबॉल खेल के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह,समाजसेवी श्रीमती अमिता चपरा,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे,पार्षद,सहित अन्य जन प्रतिनिधि,अधिकारी व फुटबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे।

The post विश्व में शहडोल के”मिनी ब्राज़ील”विचारपुर की हो रही चर्चा :उप मुख्यमंत्री first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
https://bharatmptimes.com/archives/1907/feed 0
क्षेत्र के विकास के लिए चाहिए जुनून और जज्बा :राजेंद्र शुक्ल https://bharatmptimes.com/archives/1901 https://bharatmptimes.com/archives/1901#respond Fri, 28 Mar 2025 13:31:07 +0000 https://bharatmptimes.com/?p=1901 शहडोल।उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा 25 करोड़ रुपए की लागत से 10.30 एकड़ भूमि में वाटर पार्क निर्माण व अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया।इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ... Read more

The post क्षेत्र के विकास के लिए चाहिए जुनून और जज्बा :राजेंद्र शुक्ल first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
शहडोल।उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा 25 करोड़ रुपए की लागत से 10.30 एकड़ भूमि में वाटर पार्क निर्माण व अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया।इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जुनून और जज्बे की जरूरत होती है और धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों में है,तथा क्षेत्र के विकास के लिए एक जुट होकर कार्य करें तो सभी कार्य सफल होते है।उन्होंने कहा कि धनपुरी नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे वाटर पार्क,स्विमिंग पुल व अन्य विकास कार्यों से धनपुरी के लोग ही नहीं बल्कि शहडोल संभाग के लोग भी इससे लाभांवित होंगे।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धनपुरी नगर पालिका सशक्त नगर पालिका है और इसे अधिक विकसित करने का संकल्प ले और उसे पूरा करें।साथ ही विधायक जयसिंह मरावी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह,अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी श्रीमती रविंदर कौर, समाजसेवी श्रीमती अमिता चपरा, उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह,मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा बुनकर,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे,पार्षद, सहित अन्य जन प्रतिनिधि,अधिकारी व लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 25 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले लगभग 10.30 एकड़ भूमि में वाटर पार्क, स्विमिंग पूल,क्लब हाउस, रैन डांस,रेस्टोरेंट,पार्किंग व अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।

The post क्षेत्र के विकास के लिए चाहिए जुनून और जज्बा :राजेंद्र शुक्ल first appeared on Bharat Mp Times.

]]>
https://bharatmptimes.com/archives/1901/feed 0