राहुल मिश्रा/शहडोल।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह उत्सवों में से एक विजयदशमी को संघ अपने स्थापना दिवस के रूप में भी मानता है।रविवार को नगर शहडोल द्वारा विजयादशमी उत्सव,शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन उक्त कार्यक्रम एवं संचलन में 150 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम विराट नगरी शहडोल में तीन अलग-अलग स्थान पर बनाया गया एवं पथ संचलन शाम 4:00 बजे तीन अलग-अलग स्थान से निकाला।जिसमें पांडव उपनगर, गणेश उपनगर एवं विराट उपनगर में उत्सव मनाया गया।
