राहुल मिश्रा/शहडोल।संभागीय मुख्यालय शहडोल में विजयदशमी का पर्व पारम्परिक हर्सोल्लास से मनाया गया।विजयदशमी का मुख्य समारोह पॉलीटेक्निक कालेज के मैदान में आयोजित किया गया। जहां नगर पालिका ने बेहतरीन व्यवस्था की थी तो वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था मैं अपनी पैनी नजर बनाकर रखी थी।और अजय रामलीला मंडल सोहागपुर द्वारा रामलीला का मंचन किया गया।तत्पश्चात रावण कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया।समारोह में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह,विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका शहडोल घनश्याम जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त किए तथा नागरिकों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी।समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान देने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष नगरपालिका प्रवीण शर्मा (डोली), समाजसेवी कमल प्रताप सिंह,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष,प्रकाश जागवानी,श्रीमती उर्मिला कटारे, श्रीमती सत्यभामा गुप्ता,कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,निभा गुप्ता एवं पार्षदगण सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।मंच में मनोज टीवीएस के संचालक समाजसेवी मनोज गुप्ता को सम्मानित किया गया।वहीं पंजाब डेयरी के संचालक सुरेंद्र बग्गा और चरणजीत बागा को भी सम्मानित किया गया।होटल सूर्या इंटरनेशनल के संचालक गोल्डी सिंह को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शहडोल संभाग के वरिष्ठ उद्घोषक दिलीप अग्रवाल ने किया।
स्वच्छता में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए मनोज टी.वी.एस को प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित,तो पंजाब डेयरी,और सूर्य इंटरनेशनल के संचालक को भी सम्मानित किया गया
विराट दशहरा उत्सव समिति के द्वारा आयोजित विजय दशहरा पर्व के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी इस दौरान किया गया एवं रामलीला का मंचन भी इस दौरान किया गया रामलीला व रावण दहन देखने हजारों की संख्या में लोग इस दौरान मैदान में उपस्थित रहे।शहडोल विराट दशहरा उत्सव समिति द्वारा पांडव नगर पॉलिटेक्निक मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद शहडोल द्वारा स्वच्छ प्रतिष्ठान व स्वच्छता में पूर्ण सहयोग के लिए मनोज टी.वी.एस.शहडोल के संचालक मनोज गुप्ता को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।तो पंजाब डेयरी के संचालक सुरेंद्र बग्गा,और चरणजीत सिंह बग्गा को सम्मानित किया गया।वही सूर्य इंटरनेशनल के संचालक गोल्डी सिंह को सम्मानित किया गया।यह सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह विधायक श्रीमती मनीषा सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह जी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया यह पुरस्कार मिलने पर मनोज टी.वी.एस परिवार को इस उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्रों परिवार जनों एवं उनके चाहने वालों सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की