शहडोल।वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल अजय कुमार पाण्डेय (भा.व.से) के निर्देशन पर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा पन्द्रे (भा.व.से) एवं उप वनमण्डलाधिकारी सोहागपुर बादशाह रावत के कुशल मार्गदर्शन में दिनाँक 04.09.2024 को वन परिक्षेत्र गोहपारू के सर्किल चुहरी के बीट मझौली के कक्ष कमांक / आर एफ 658 में एक व्यक्ति एवं एक वन्यप्राणी के विद्युत करंट से मृत्यु हो जाने पर अवैध शिकार का वन अपराध प्रकरण कमांक-18596/21 दिनाँक 04.09.2024 से प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध शिकार फैलाने वाले आरोपियों की तलाश की गई। जिसमें एक आरोपी घनश्याम बैगा पिता गल्लू बैगा उम्र 40 वर्ष साकिन भाजीखरेवा को दिनाँक 06.09.2024 को गिरफ्तार किया गया।आरोपी घनश्याम बैगा द्वारा अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर वन अपराध करना स्वीकार किया गया।आरोपी घनश्याम बैगा को दिनाँक 07.09. 2024 को माननीय न्यायालय जिला शहडोल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी घनश्याम बैगा के द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य 03 व्यक्यिों के नाम 1.कल्लू बैगा पिता बेसाहू बैगा उम्र 46 वर्ष साकिन बरदौहा.2.नत्थू बैगा पिता शिवतरन बैगा उम्र 36 वर्ष साकिन भर्री एवं 3.सेम उर्फ पाण्डा बैगा पिता रामसरण बैगा उम्र 32 वर्ष साकिन भाजीखरेवा बताया गया जो मौके से फरार थे एवं वन विभाग की टीम द्वारा उक्त फरार व्यक्तियों की तलाश की जा रही थी।वन विभागको मुखबिर,सूचना तंत्र से प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि कल्लू बैगा पिता बेसाहू बैगा उम्र 46 वर्ष साकिन बरदौहा थाना गोहपारू जिला मेरठ मे छुपा है।जिसे वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल द्वारा दिनाँक 25.10.2024 को वनमण्डल अंतर्गत स्पेशल टीम गठित (नरेन्द्र कुमार बाथम वनपाल,चन्दन कुमार पनिका का०वा० वनपाल,शैलेष कुमार तिवारी वनरक्षक,एवं रणदमन सिंह वनरक्षक) कर आरोपी को दूसरे राज्य से पकड़ने हेतु भेजा गया।टीम द्वारा आरोपी कल्लू बैगा पिता बेसाहू बैगा उम्र 46 वर्ष साकिन बरदौहा थाना गोहपारू को जिला मेरठ उ.प्र. से पकड़ कर शहडोल लाया गया जिससे पूछताछ की जा रही है।एवं पूछताछ उपरांत उक्त आरोपी को न्यायालय जिला शहडोल के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा।उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी गोहपारू हेमन्त प्रजापति वनक्षेत्रपाल,परिक्षेत्र सहायक चुहरी,नरेन्द्र कुमार बाथम वनपाल,बीटप्रभारी मझौली चन्दन कुमार पनिका का.वा. वनपाल,शैलेष कुमार तिवारी वनरक्षक,एवं रणदमन सिंह वनरक्षक एवं अन्य की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
