गल्ला खरीदी और सरिया छड़ सहित ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले कथाकथित व्यापारी बंटु्ल गुप्ता के खिलाफ कुछ दिन पहले ही जीएसटी टीम ने दबिश देकर कई दिन तक की थी कार्यवाही।इसकी कार्यशैली रही संदिग्ध।
सतीश तिवारी ब्यौहारी।गरीय क्षेत्र अंतर्गत गल्ला व सरिया व्यापारी को गिरफ्तार करने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस तो पूरे नगर का माहौल गर्म हो गया। नगर के एक चर्चित युवा व्यापारी बंटु्लसेठ के यहां बाहरी पुलिस का छापा पड़ा। नगर के सुखा रोड में रहने वाले बंटूल गुप्ता द्वारा छत्तीसगढ़ से चोरी कर सरिया यहां के कुछ व्यापारियों को सस्ते दाम में सप्लाई किया था। जिसकी तस्दीक कर आरोपी को पकड़ चोरी का माल बरामद करने की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा की गई। जिसमें स्थानीय व्यापारियों की खूब गहमागहमी रही। यह काम काफी दिनों से चल रहा था लेकिन एक सप्ताह पूर्व रायगढ़ से लाई गई सरिया जो कि झारखंड जाना था उस सरिया को बंटुल गुप्ता और उसका ड्राइवर ब्यौहारी में एक व्यापारी को बुढ़वा टंकी के सामने स्थित दुकान में बेचा था। व्यापारी द्वारा खरीदा गया सरिया जब झारखंड नहीं पहुंचा। तो व्यापारी ने खोज खबर ली तो प्लांट संचालक द्वारा रायगढ़ के थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसमें बंटूल गुप्ता और उसके ड्राइवर के खिलाफ 420 का मामला पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ पुलिस व्यापारी के गोदाम से लोहा जप्त कर आरोपियों को लेकर चली गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद दर्जनों स्थानीय व्यापारी दबाव बनाने के उद्देश्य से थाने पहुंचे और कार्रवाई न करने का दबाव बनाने लगे।चोरी का माल जप्त करने देर शाम तक कार्रवाई चलती रही।छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बताया गया कि पूरी जानकारी ब्यौहारी थाने को दे दी गई है। वही अधिकृत रूप से जानकारी देंगे। वहीं दूसरे दिन भी बुढ़वा पेट्रोल पंप के सामने व्यापारी नीतेश गुप्ता की गोदाम से सरिया ट्रकों में लोड हो रहा था। वहीं सूत्रों से पता चला है कि 2 करोड रुपए से अधिक का चोरी का माल उक्त व्यापारी ने खरीदा था। अब देखना यह है की चोरी का माल खरीदने वाले तथाकथित व्यापारियों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है। इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं क्या कोई गिरोह इस काम को अंजाम दे रहा है। यहां और कितने व्यापारी चोरी का माल खपा रहे हैं? पुलिस को पूरे मामले पर खुलासा करना चाहिए।स्थानीय गल्ला और सरिया व्यापारी बंटुल गुप्ता के विरुद्ध कुछ दिन पहले जीएसटी और इंकमटैक्स विभाग की टीम ने इसके सूखा तिराहा स्थित निवास में छापा मारा था। जहां करोड़ों की नगदी सहित बड़ी जालसाजी के रिकॉर्ड जप्त हुए थे।जनचर्चाओं की माने तो बंटूल गुप्ता यहां कई व्यापार संचालित करता है।