कहीं निजी स्वार्थ पूरा न हो पाने पर तो नहीं किया ज़ा रहा यह धरना प्रदर्शन?जनचर्चाओं में लग रहे आरोप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल/ब्योहारी।करोड़ो रूपये लगा कर रेत का ठेका लेने वाली सहकार ग्लोबल कम्पनी के जिम्मेदारो का अब हाथ पैर फूलने लगा है।दरसल एक तरफ रेत कम्पनी ने सरकार को करोड़ो रूपये देकर रेत निकालने का वैध ठेका लिया तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं का निजी स्वार्थ पूरा न हो पाने पर लोगों को बरगला कर इन दिनों जिले भर में जहां भी खदानें हैं।धरना प्रदर्शन कर कम्पनी पर दबाव बना अपना स्वार्थ सिद्ध करने मे लगे हुए है।बुढार जनपद के ग्राम चांदपुर पंचायत लुकामपुर और चरकवह मैं प्रदर्शन करने के बाद अब नगर परिषद ब्योहारी अंतर्गत पोड़ी तिराहे के पास बैनर पोस्टर एवं टेंट लगवा कर धरना प्रदर्शन किया ज़ा रहा है।धरना प्रदर्शन आम जन एवं समस्त पार्षदगणो के द्वारा चरकवाह अवैध खदान बंद करने,ओवर लोडिंग बंद करने,फर्जी टीपी कट रही बंद करने एवं एक मशीन लगा कर उतखन्न किये ज़ाने की मांग को ले कर किया ज़ा रहा है किन्तु धरना पर्दशन मे आम जन के वजाय नगर परिषद अध्यक्ष सहित उनके कुछ खास लोग,ठेकेदार एवं गिने चुने पार्षद ही नजर आ रहे है।वंही कुछ पार्षदो से बात करने पर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किये जाने की जानकारी से अनिभीगता बताई ज़ा रही है।नगर मे चर्चा यह भी हो रही है कि यह पूरा खेल कमीशन की मांग को लेकर खेला ज़ा रहा है।सूत्रों द्वारा बताया ज़ा रहा है कि पूर्व मे भी सत्ता पक्ष के तथा कथित नेता की गाड़ी पकड़े जाने के बाद थाना प्रभारी पर दबाव बना कर गाडी छुड़ाने का प्रयास किये जाने एवं गाड़ी न छोडऩे पर ओभर लोडिंग आदि जैसे कई मुद्दों पर धरना प्रदर्शन किया गया एवं सेटिंग बनते ही मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया और अब पुन : मामले को तूल पकड़ा कर कम्पनी के उपर नजायज दबाव बनाने का प्रयास किया ज़ा रहा है।वैध ठेका लेने वाली कम्पनी का भी हाथ पैर फूलने लगे है।विचारणीय प्रश्न यह है कि रेत निकालने का ठेका लेने वाली कम्पनी ने यदि ठेका छोड़ा तो जिले के जिम्मेदारो के साथ-साथ प्रदेश के सरकार की भी किरकिरी होगी।ब्योहारी क्षेत्र मे प्रतिदिन सैकड़ो ट्राली रेता आस पास के नालो से निकाल रेता की चोरी कर लाखो रूपये कम्पनी को नुकसान पंहुचाया ज़ा रहा है यदि यही हाल रहा तो बहुत जल्दी ही कम्पनी अपने हाथ खडे करते हुए यंहा से काम समेट कर चलते बनेगी।कम्पनी के लोगों की माने तो सारा खेल रेत करोबार मे अपनी-अपनी भागीदारी के लिये खेला ज़ा रहा है।

इनका कहना है।
जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है वो अपने निजी स्वार्थ के लिये कर रहे है।हम लोग खदान का संचालन शासन के मापदंड के अनुसार कर रहे है।सारी खदानो मे जंहा से रेत लोड हो रहा है वंहा संकेतिक बोर्ड लगे हुए है।ओभर लोड हमारे यंहा पूर्णत:बंद है।जंहा से रेत लोड हो रहा है वंही की टी.पी.जारी कर रहे है।

ओम बीर सिंह-मैनेजर रेत खदान सहकार ग्लोबल कम्पनी ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!