शहडोल।कार्यालय भारत विकास परिषद ब्यौहारी कार्यालय द्वारा बताया गया कि विश्व के सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी दिन रविवार को पूरे देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है।इस वर्ष से 12 जनवरी 2025 रविवार को भारत विकास परिषद ब्यौहारी के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रतिभा संवर्धन जैसा मंच प्रस्तुत करना है। इस हेतु ब्यौहारी युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस आयोजन में प्रत्येक विद्यालय के चयनित छात्र एवं छात्राओं अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए पूर्व से निर्धारित विषय का अपना भाषण प्रस्तुत करेंगे। बताया गया कि युवाओं की प्रस्तुतीकरण के आधार पर निर्णायक समिति प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी तय करेगी तथा आयोजन समिति के द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सद्भावना पुरस्कार भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजकों का मोबाइल नंबर
बताया गया कि प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए प्रदान किए जाएंगे।बताया गया कि इस कार्यक्रम के अध्यक्ष इंजीनियर नीरज गुप्ता जिनका मोबाइल नंबर 8827764811, सचिन बिना सोनी जिनका मोबाइल नंबर 9424348767, कोषाध्यक्ष आशीष जैन जिनका मोबाइल नंबर 9893081814 तथा महिला प्रमुख सौम्या जैन जिनका मोबाइल नंबर 9009617439 हैं।
विद्यालय बार भाषण प्रतियोगिता के विषय
बताया गया कि युवा नेतृत्व विवेकानंद के सपनों का भारत, आत्मनिर्भर भारत,साइबर क्राइम व स्कैन सामाजिक कुरीतियों व उन्मूलन,भारत का आधुनिक विज्ञान भारतीय संस्कृति व सभ्यता,महिला सशक्तिकरण व महिला नेतृत्व, स्वच्छ भारत अभियान,नशा मुक्ति, तकनीकी एवं वैज्ञानिक शिक्षा का महत्व, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, जल संरक्षण व जल संकट का निदान,आधुनिक कृषि जैसे विभिन्न विषयों पर विभिन्न स्कूलों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
ब्यौहारी युवा संसद का उद्देश्य
बताया गया कि इसका उद्देश्य ब्यौहारी किन युवाओं में नेतृत्व की भूमिका प्राप्त करके समाज की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित करना, युवाओं की संवेदनशीलता, जागरूकता, भागीदारी, जवाब देही पहुंच और बोलने की क्षमता को बढ़ाना,ब्यौहारी किस सकरी युवाओं को एक प्रतिभाशाली मंच देना वह उसे पर सभी को जोड़ना, ब्यौहारी को संवेदनशील और प्रशिक्षित नेतृत्व प्रदान करने के लिए उत्साही युवाओं के बीच एक सेतु का कार्य करना तथा युवाओं के बीच विभिन्न सामाजिक विषयों पर उत्साह व रुचि पैदा करना है।