शहडोल।मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग एवं ऊर्जा विभाग नीरज मंडलोई ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विभागों द्वारा किए जा रहे शहडोल जिले के विकास कार्याें की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समन्वय के साथ विकास कार्याें को करें।उन्होंने कहा कि विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्याें को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसे चिन्हित कर प्रस्ताव भेजें।
अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आंवटित छात्रावासो को गोद लेकर उनकी कमियों को दूर करें।उन्होंने अधिकारियों से छात्रावासो के बुनियादी ढांचे,सुविधाओं और कर्मचारियों की स्थिति का जायजा लेने को कहा,ताकि बच्चों को बेहतर सेवाए मिल सके।उन्होंने कहा कि छात्रावासो की स्थिति सुधारने में अपना योगदान देकर बुक,लाइब्रेरी, खेलकूद की गतिविधियां जैसे अन्य सुविधाएं बच्चों को प्रदान करें।बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि चिन्हित राम पथ गमन को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए तथा पर्यटन हेतु बनाई गई समिति की मॉनिटरिंग करें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने उमरिया-शहडोल मार्ग निर्माण कार्य धीमी गति होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा मार्ग निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश डब्ल्यूआरडीसी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने ब्यौहारी के बाणसागर में बनने वाले महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। अपर मुख्य सचिव ने खेल गतिविधियों की भी समीक्षा की। जिस पर कलेक्टर ने बताया कि शहडोल जिले में फुटबाल, बालीबॉल, क्रिकेट जैसे अन्य खेलकूद की गतिविधियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है तथा शहडोल जिले के खिलाड़ी अन्तरार्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा नवीन स्टेडियम बनाने, कंचनपुर छात्रावास में शुद्ध पेयजल, मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने, जयसिंहनगर में बिजली आपूर्ति हेतु सब स्टेशन, जैतपुर महाविद्यालय हेतु नवीन भवन, सरफा डैम के विकास जैसे अन्य विकास कार्यों हेतु सुझाव दिये गए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव नेे सिकल सेल एनीमिया की जांच,कुपोषण, दागना,डिजिटल अरेस्ट,नगरीय निकायों के कायाकल्प, नवाचारों, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने जैसे अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, डीआईजी सुश्री सविता सुहाने,विधायक श्रीमती मनीषा सिंह,जयसिंह मरावी,शरद कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा,कलेक्टर डॉ.केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
खुले में मांस- मछली बेचना करें पूर्णतःप्रतिबंधित:नीरज मंडलोई
मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग एवं ऊर्जा विभाग नीरज मंडलोई ने जिला आपूर्ति नियंत्रक अनूपपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन वितरण के समय राशन वितरण मशीन में किसी कारण वस अंगूठे का निशान नहीं लगने पर पात्र हितग्राहियों की सहमति से नॉमिनी बनाएं,जिससे राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या ना हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में हितग्राही राशन दुकान से बिना राशन लिए न लौटे।उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि राशन पर्ची में नॉमिनी करते वक्त हितग्राही की सहमति एवं हितग्राही के ब्लड रिलेटिव को ही नॉमिनी बनाएं।
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि राशन पर्ची में नॉमिनी दर्ज करने हेतु राशन वितरण करने वाले सेल्समैनों को सतत रूप से ट्रेनिंग दिलाई, जिससे उन्हें नॉमिनी करने में कोई समस्या न हो। अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के विकास कार्यों समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने अनूपपुर जिले के छात्रावासों की व्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिलाधिकारी एक-एक छात्रावासों को गोद लेकर छात्रावासों की व्यवस्थाओं में सुधार लाएं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी छात्रावासों का सतत रूप से निरीक्षण करें।छात्रावास में उपलब्ध होने वाली सभी संदर्भ सेवाओं की जांच करें तथा कमी पाए जाने पर व्यवस्था में सुधार लाने की कार्यवाही करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले में खुले में मांस- मछली बेचना पूर्णतः प्रबंधित करें।उन्होंने कहा है कि नगरीय निकाय के अधिकारी मांस विक्रय की दुकानों का निरीक्षण करें एवं खुले में मांस का विक्रय ना हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने यह निर्देश दिए हैं कि मांस- मछली विक्रय की दुकानों को ग्रीन नेट एवं अपारदर्शी कांच लगाने हेतु भी निर्देशित करें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने अनूपपुर जिले के विद्युत विभाग,जल संसाधन स्वास्थ्य विभाग लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश।बैठक में अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता,कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ठ शर्मा,पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान सहित अनूपपुर जिले के अन्य विभागीय जिलाधिकारी उपस्थित रहे।