अधिवक्ता राकेश सिंह बघेल पुनःजिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।उच्च न्यायालय के आदेश पर आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के द्वि-वर्षीय चुनाव का आयोजन किया गया।निर्वाचन प्रक्रिया में 9 जनवरी को 480 पंजीकृत अधिवक्ताओं में 456 ने मतदान किया था।10 जनवरी मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा की गई।घोषित परिणामों में अध्यक्ष पद पर राकेश सिंह बघेल 241मतों से विजयी हुए।उनके निकटतम निकटतम प्रतिद्वंदी पारिजात मिश्रा को 161मत मिले।तीसरे स्थान पर राज नारायण तिवारी रहे उन्हें 43 मत मिले।9 मत निरस्त रहे।उपाध्यक्ष के पद पर सतीश मिश्रा329 मतों से विजयी हुए।उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक कुमार गुप्ता को 97 मत मिले।सचिव पद पर अनिल कुमार तिवारी168 मतों से विजयी हुए वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राघवेन्द्र पाठक को 126 मत मिले। बृजेश कुमार शुक्ल को087,कपिल कुमार कुशवाहा 26 मत मिले।सह सचिव के पद अधिवक्ता राकेश गोले 238 मतों से विजयी हुए।

उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमार गुप्ता को 193 मत मिले ।23 मत निरस्त हुए।कोषाध्यक्ष के पद गगन कुमार वर्मा 223 मतों से विजयी हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील कुमार सिंह को मत 151मिले। 80 मत निरस्त हुए। कार्यकारिणी के चार पदों पर क्रमशःपुरुषोत्तम दास गुप्ता 249, देवेश मिश्रा 221, पुष्पेन्द्र सिंह 218,राकेश जायसवाल 200 मत पाकर विजयी हुए वहीं चंद्रप्रताप पांडे को 198, कुमार कार्तिकेय समतानी को 182, अतीक खान को 160 मत मिले। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता महेंद्र सराफ ने बताया कि पांच चरणों में आयोजित मतगणना प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुई जो शाम बजे तक चलती रही।चुनाव के उम्मीदवार एवं अधिवक्ता परिणाम घोषित होने तक न्यायालय परिसर में उपस्थित रहे।मतगणना स्थल पर सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता संतोष भटनागर, अधिवक्ता उमेश उपाध्याय, अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी, अधिवक्ता बृजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे और सक्रिय जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को शांति एवं सौहार्द्र पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!