मुख्यमंत्री कल आएंगे शहडोल करेंगे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 16 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर शहडोल आएंगे। मुख्यमंत्री शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज छतवई,शहडोल में आयोजित रीजिनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 10 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर 10ः35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेगे।मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से 10ः40 बजेे प्रस्थान कर 11ः20 बजे हैलेपैड शहडोल पहुचेंगे।मुख्यमंत्री 11ः30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुचकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे।मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ शहडोल संभाग में निवेश प्रस्ताव के संबंध में अलग-अलग चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री कॉन्कलेव के समापन के बाद शाम 4ः30 बजे हैलीकॉप्टर से शहडोल से प्रथान कर शाम 5ः10 बजे एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे।

उप मुख्यमंत्री 16 जनवरी को रहेंगे शहडोल जिले के प्रवास पर

मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल 16 जनवरी 2025 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे।उप मुख्यमंत्री 16 जनवरी को प्रातः 9ः15 बजे कार द्वारा निज निवास से स्टेट हैंगर हेतु के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 9ः45 बजे स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल वायुयान द्वारा प्रातः 10 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ भोपाल से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, प्रातः 11ः20 बजे शहडोल आगमन एवं  मुख्यमंत्री के साथ रीजनल इंडस्ट्री कॉन्वलेव में सहभागिता निभाएंगे तथा शाम 5 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगें।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल का भ्रमण कार्यक्रम

शहडोल  मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल 16 जनवरी 2025 को बिजुरी जिला अनूपपुर से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10ः30 बजे सर्किट हाऊस शहडोल पहुंचेंगे। प्रातः 11ः10 बजे हैलीपैड शहडोल (जमुई) पहुंचेंगे। प्रातः 11ः30 बजे शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, छतबई, रीवा रोड, शहडोल पहुंचेंगे एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ रीजनल इण्डस्ट्री कान्क्लेव में सम्मिलित होंगे। शाम 4ः30 बजे शहडोल से बिजुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 6 बजे बिजुरी निज निवास पहुंचेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!