नगरों की शोभा बढ़ाने वाले सेल्फी प्वाइंट,दीपावली पर भी बने अशोभनीय,नगर पालिका ने नहीं दिया ध्यान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल मिश्रा
8871309600
शहडोल।जिले के नगरीय क्षेत्र शहडोल में जय स्तंभ चौक,त्रिदेव होटल के पास एवं बुढार महावीर द्वारा और विराट मंदिर के पास स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत साफ-सफाई,पेंटिंग,सहित सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे,जिसमें आई लव शहडोल तथा आई लव बुढार लिखा गया था,शुरुआत में यहां बेहतरीन लाइट्स एवं डेकोरेट किया गया था। जहां नागरिक तथा जवान सेल्फी लेने जाया करते थे तथा सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पोस्ट किया करते थे।परंतु अब सेल्फी प्वाइंट नगरों की सेवा बढ़ाने की बजाय अशोभनीय बने हुए हैं। यहां तक की दीपावली में यहां लाइट तक नहीं जली।यहां पिछले 1 वर्ष से अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है,यहां ना जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान जाता है,ना ही जिम्मेदार कभी आकर यहां निरीक्षण करते हैं।पूर्व कलेक्टर के पहल पर शहडोल नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा था।पर उनके ट्रांसफर के पश्चात नगर पालिका द्वारा उन सेल्फी पॉइंट्स को व्यवस्थित रखने हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तथा वह स्थान अव्यवस्थाओं में परिवर्तित हो गया।

शहडोल सेल्फी पॉइंट में है अवस्था का आलम

शहडोल सेल्फी पॉइंट में आई लव शहडोल के पास शहडोल के हजारों युवाओं ने सेल्फी लिया तथा अपने सोशल मीडिया पर डाला,परंतु अब वहां कोई जाना भी पसंद नहीं करता।नगर पालिका द्वारा उसे व्यवस्थित करने के लिए बेहतर कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं।तथा वहां स्वच्छता निरीक्षक प्रतिदिन निरीक्षण करते हैं परंतु सेल्फी पॉइंट पर ना कोई संबंधित जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहा है ना ही जिले का प्रशासन ध्यान दे रहा हैं।स्वच्छता सर्वेक्षण पर सेल्फी पॉइंट का विशेष महत्व रहता है,परंतु इस बार सेल्फी प्वाइंट अपनी ही दुर्दशा के आंसू बहा रहा है ऐसे में कह सकते हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण में सेल्फी पॉइंट से कोई भी अंक नगर पालिका को नहीं दिला पाएगी।

सेल्फी प्वाइंट खुद बयां कर रहे हैं अपनी दुर्दशा

बता दें कि विगत वर्षों स्वच्छ बुढ़ार स्वस्थ बुढ़ार के नाम से सेल्फी पॉइंट लेने के लिए बनाया तो गया लेकिन आज वहां की स्थिति ठीक नहीं है, कोई बाहरी व्यक्ति नगर में प्रवेश कर नगर की यादों के रूप मे अपने मोबाइल पर कैद कर रखना चाहें तो उस स्थल पर इतनी गंदगी एवं सेल्फी पॉइंट खुद अस्वस्थ है,जो खुद ही बंया कर रहा है।कहने को तो नगर में बहुत सारे विकास के कार्य हुये है लेकिन स्थितिया कुछ और बयां कर रही है।नगर परिषद के द्वारा बनाये गये चबूतरे एवं स्वच्छ बुढार स्वस्थ बुढार का स्लोगन भी टूट फुट गया है जिसे देखें नपा अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है, जबकि प्रतिदिन स्वछता प्रभारी सफाई कामगारो के साथ मौके का निरीक्षण करते हैं,उसके बाबजूद भी विगत कई महीनों से सेल्फी पॉइंट स्थान पर साफ सफाई नहीं की जाती है।

सेल्फी पॉइंट पर उग‌ आए घास

सेल्फी पॉइंट में जहां बेहतरीन और रंग-बिरंगी से चमक रहा था वहीं अब घास उग गई है।लाइट का प्रकाश भी दीपावली के अवसर पर बंद था। दीपावली जैसे त्यौहार में जब सेल्फी प्वाइंट की लाइट्स बंद हो सकते हैं तो आप खुद ही सोच सकते हैं कि अन्य दिनों उनकी क्या ही हालात होते होंगे।लोगों ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट 2 वर्ष पहले बनाया गया था परंतु 6 माह बाद ही यहां अव्यवस्थाओं का आलम फैल गया तथा सेल्फी प्वाइंट की लाइट जलना बंद हो गई एवं जिम्मेदारों द्वारा यहां आकर निरीक्षण भी नहीं किया गया।

सेल्फी पॉइंट पर फैली गंदगी

स्वच्छता एवं सुंदरता का संदेश देने वाले सेल्फी प्वाइंटों पर अब गंदगी फैली हुई है।सेल्फी प्वाइंट की अगल-बगल कूड़ा एवं कचरा नजर आ रहा है।लोगों द्वारा सेल्फी प्वाइंट की अगल-बगल कचरा फेंका जा रहा है तथा यहां झाड़ एवं झंकार भी उगे हैं जिसे भी काटने नगर पालिका ने आज तक ध्यान नहीं दिया ना ही कोई सकारात्मक एवं ठोस कदम उठाया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!