पोंड़ीकला में स्वीकृत रेत खदान का किया गया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल मिश्रा शहडोल 
8871309600
शहडोल।कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देशन में खनिज निरीक्षक प्रभात पट्टा बेहतर एवं सकारात्मक कार्य कर रहे हैं।जिले में लगातार अवैध उत्खनन एवं परिवहन की विरुद्ध श्री पट्टा द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगाम कसने का कार्य कर रहे हैं।जब से प्रभात पट्टा ने अपना कार्यभार संभाला है तब से जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध अनेक कार्यवाहियां करके उन्होंने जिले के बेस कीमती खनिजों का बचाव किया है।बता दे कि शहडोल जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु,खनिज एवं पुलिस बल के साथ तहसील जयसिंहनगर के अन्तर्गत मेंसर्स सहकार ग्लोबल लिमिटेड के पक्ष में ग्राम पौंडीकला में स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण किया गया।जहाँ मौक़े पर खदान को दर्शाने वाला साइन बोर्ड एवम् खदान सीमा को इंगित करने वाले सीमा स्तंभ लगा पाया गया।निरीक्षण दौरान रेत खदान की KMLफ़ाइल से रेत उत्खनन की सीमा को सत्यापित किया गया,जिसके अनुसार स्वीकृत खदान क्षेत्र में उत्खनन होना पाया गया। खदानधारक के प्रतिनिधि को पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से रेत परिवहन में संलग्न वाहनों को तारपोल से रेत को ढक कर परिवहन किए जाने,तथा ई-अभिवहन पारपत्र में अंकित मात्रा के बराबर रेत खनिज का परिवहन किए जाने एवं खदान क्षेत्र से लगे सार्वजनिक/मुख्य मार्ग के रख-रखाव संबंधी निर्देश भी दिए गए।यह कार्य खनिज्य निरीक्षक प्रभात पट्टा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!