शहडोल।शहडोल जिले के समस्त ट्रक मालिकों की बैठक 28 जनवरी को ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद जकरिया की अध्यक्षता में होटल पैराडाइज में रखी गई।जहां रैक परिवहन के संबंध में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
समस्त वाहन मालिको की समहमति से बैठक में निर्णय लिया गया कि.रैक प्वाईन्ट में नम्बर के अनुसार लोडिंग पर्ची लेकर लोडिगं के लिए वाहन जाएंगे।अगर 15 गडियो का आर्डर दिया गया है जिस गाडी मालिक का नम्बर है और उन 15 आर्डर के अन्दर पर गाडी मालिक द्वारा भेजने से मना किया जाता है तो उस गाडी का सीरियल नम्बर सबसे पीछे कर दिया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय दिया गया है कि यदि कोई भी वाहन मालिक व्यापारी का माल लोड करने के बाद जिस स्थान के लिए लोड किया है उस स्थान में न भेज कर व्यापारी के साथ मिल कर अन्य स्थान में भेजता है पकडे जाने पर उस वाहन को परिवहन कार्य के लिए ब्लेक लिस्ट किया जाएगा।. यदि किसी कारण वश व्यापारी द्वारा आर्डर केन्सिल कर किसी अन्य स्थान पर गाडी भेजता है जो सर्वप्रथम यूनियन को सूचित किया जाएगा यह शर्त केवल 1 या 2 बार मान्य किया जाएगा। रैक लगने के 1 दिन पहले व्यापारी आर्डर की सूचि यूनियन को उपलब्ध करावे जिससे की वाहनो की लोडिग में आसानी हो सके।
6 घंटे के अंदर बल और बिल्टी उपलब्ध कराया जाए
यूनियन की बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो गाडी जिस सीरियल नम्बर से लोड होगी वह गाडी लोकल में उसी सीरियल नम्बर से खाली होगी। वाहनों की लोडिंग के उपरान्त 6 घन्टो के अन्दर बिल एव बिल्टी उपलब्ध कराया जाए।रैक लगने की सूचना मिलने पर 24 घटे पहले वाहनो को रैक प्वाईन्ट में नम्बर लगेगा एंव वही नम्बर मान्य किया जाएगा।
बाहर के वाहनों को लोडिंग की अनुमति नहीं मिलेगी
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कोई भी मोटर मालिक स्वय व्यापारी से आर्डर लेने नहीं जाएगा जो भी आर्डर होगा वह यूनियन के पदअधिकारीयो के पास ही रहेगा उसी के अनुसार वाहनो की लोडिग कराई जाएगी।
शहडोल यूनियन के वाहनो के अलावा बाहर के वाहनों को लोडिग की अनुमति नहीं दी जाएगी।