माता-पिता और गुरुजनों के योगदान को कभी न भूले विद्यार्थी:राज्यपाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 
शहडोल।मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि भावी जीवन में कैरियर की सफलताओं में माता-पिता, गुरूजन और समाज के जरूरतमंद पीछे नहीं छूटने चाहिए। पालकों के संघर्ष के पलों,समाज के सबसे पिछड़े, गरीब व्यक्ति के आपकी शिक्षा-दीक्षा में प्रत्यक्ष और परोक्ष सहयोग को सदैव याद रखें।दीक्षांत शपथ के दस्तावेज को सम्भाल कर रखें।प्रतिदिन उसे दोहराएं और उसके अनुसार आचरण करें।आस-पास के वंचितों की जरूरतों की जानकारी लें।उनको पूरा करने का यथा संभव प्रयास करें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए कहा कि हर व्यक्ति में अपार क्षमता है,आवश्यकता अपनी शक्तियों को जगाने की है। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की गरिमा को बढ़ाने और समाज एवं राष्ट्र की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए शुभकामनांए दी। मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने कहा है कि दीक्षांत समारोह, विद्यार्थी और विश्वविद्यालय दोनों के लिए अत्यंत भावनात्मक और अविस्मरणीय पल होता है।नये भविष्य के निर्माण पथ पर आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण पड़ाव होता है।राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में नए अवसरों को प्राप्त करने और नई चुनौतियों के समाधान खोजने में अपने ज्ञान और कौशल को निरंतर अपडेट करते रहें। राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थी भावी जीवन में निरंतर सीखने की भावना जागृत रखें। तेजी से बदलते आज के तकनीकी युग की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में निरंतर ज्ञान की खोज समय की जरूरत है। इसीलिए विद्यार्थी जीवन में नए अवसरों को प्राप्त करने और नई चुनौतियों के समाधान खोजने में अपने ज्ञान और कौशल को निरंतर अपडेट करते रहें। उन्होंने कहा कि सपने साहस और धैर्य से साकार होते हैं। जरूरत है तो बस असफलता से सीख कर, स्वयं में बदलाव करते हुए आगे बढ़ने की।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए व्यायाम एवं योग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां स्वस्थ शरीर होगा, वहां मानसिक विकास भी अच्छा होगा। यह एक दूसरे के पूरक होते हैं तथा प्रगति के नए सोपान स्थापित करने में सहयोग प्रदान करते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को जीवन जीने के चार मंत्र बताएं हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा व्यायाम करो,मिलेट्स का सेवन करें, ज्यादा से ज्यादा जल ग्रहण करें तथा भरपूर नींद लें।जिससे स्वस्थ शरीर का विकास होगा एवं स्वस्थ शरीर के विकास से स्वस्थ मानसिकता का भी विकास हो सकेगा।
राज्यपाल ने कहा कि शहडोल संभाग जनजातीय बाहुल्य संभाग है तथा यहां के विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश के जनजातीय महानायक टंट्या मामा, रानी दुर्गावती, रानी कमलापति, रघुनाथ शाह एवं शंकर शाह सहित अन्य विभिन्न महानायकों के जीवन गाथाओं को पढ़ना चाहिए तथा उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश एवं प्रदेश की रक्षा की तथा स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया। ऐसे महान नायकों के बारे में सभी विद्यार्थियों को जानना, पढ़ना एवं समझना चाहिए।उन्होंने कहा कि जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में सिकल सेल एनीमिया एक व्यापक बीमारी है। जिसका जागरूकता ही बचाव है।सभी विद्यार्थी विद्या ग्रहण कर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सिकल सेल एनीमिया से बचाव हेतु जागरूकता फैलाए तथा जनजातीय लोगों का सिकल सेल एनीमिया की जांच भी कराएं,जिससे सिकल सेल एनीमिया जैसे घातक बीमारियों से बचा जा सके। मुझे खुशी है कि शंभू नाथ विश्वविद्यालय ने सिकल सेल एनीमिया के उपचार के लिए एवं लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कार्य किया है।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से समर्थ,सशक्त,समृद्ध और विकसित भारत बनाने के लिये भावी पीढ़ी को मति, गति और दिशा निर्धारण करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालयों को सौंपी है।विश्वविद्यालयों से अपेक्षा है कि शिक्षा के इस मंदिर में विद्यार्थियों को ज्ञान,विज्ञान के साथ बौद्धिकता और संस्कारों के समन्वय की सीख भी दें। हर विधा के विद्यार्थियों को शोध एवं नवाचारों को समझने और अपनाने का अवसर भी विश्वविद्यालय में मिले।
दीक्षांत समारोह को विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह,पं.शंभू नाथ विश्वविद्यालय शहडोल के कुलगुरु प्रो. राम शंकर, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलगुरु प्रो.ए.डी.एन. वाजपेयी ने भी संबोधित किया तथा विद्यार्थियों को गुरु शिष्य की परंपरा, भारतीय ज्ञान परंपरा, अनेक भारतीय विद्वान, पौराणिक एवं ऐतिहासिक विश्वविद्यालय, स्मृति, भाषा, पौराणिक ग्रंथ, शास्त्र एवं पद्धति, भारतीय त्यौहार एवं पर्व तथा भारतीय कवियों का व्याख्यान किया तथा गुरु एवं शिष्य के आत्मिकता से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।
 विश्वविद्यालय की स्मारिका किया गया विमोचन
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का मां सरस्वती की वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इससे पहले विश्वविद्यालय की शोभा-यात्रा ने स्वस्तिवाचन के साथ सभागार में प्रवेश किया।समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मंच पर पधारने के बाद राष्ट्रगान जन-गण-मन धुन प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम में अतिथिगण का शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पं.शंभुनाथ विश्वविद्यालय की स्मारिका पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन भी किया।समारोह राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा विश्वविद्यालय के प्रतिभावान 45 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं उपाधि प्रदान की गई।

दीप्ती तिवारी को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से नवाजा

शहडोल शहर निवासी कुमारी दीप्ती तिवारी को महामहिम राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से नवाजा गया। यह उपलब्धि उन्हें एल.एल. एम. (विधि) में प्राप्त किया है,कुमारी दीप्ती तिवारी शहडोल के प्रतिष्ठित समाज सेवी वसुधा रवीन्द्र तिवारी की बेटी है इसके पूर्व भी इन्हें बी.ए. एल.एल.बी.(प्रोटोलियम युनवरसिटी देहरादून UPES) में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था,कु.दीप्ती तिवारी की इस उपलब्धि पर परिजन,इष्ट मित्रों ने दोहरे गोल्ड मेडल हासिल करने पर शुभकामनाएँ बधाई प्रेषित की है।

समारोह में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा,डीआईजी शहडोल जोन सुश्री सविता सुहाने,कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक  रामजी श्रीवास्तव, पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉ.आशीष तिवारी,प्रो. प्रवीण शर्मा, प्रो. प्रमोद पांडेय सहित अन्य प्रोफेसर, जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्राम धुरवार में प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों से किया संवाद

प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शहडोल जिले में ग्राम पंचायत धुरवार में प्रधानमंत्री जन-मन योजना के हितग्राहियों से संवाद किया तथा योजना के लाभार्थियों से रू-ब-रू चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
माननीय राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, भारिया, सहरिया के परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिए विशेष योजना प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत संचालित करने के लिए बजट में 24 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, आवागमन मार्ग, शुद्ध पेयजल, बिजली, कृषि, उद्यानिकी, सिंचाई, आवास आदि सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, इसके साथ ही आधार कार्ड़, जाति प्रमाण पत्र, जनधन खाता की सुविधा भी दी जा रही है इस कार्य हेतु 9 विभागों के माध्यम से 11 सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का सर्वाधिक महत्व है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल अवश्य भेंजे, शिक्षित समाज ही उन्नत प्रदेश एवं उन्नत देश की नींव रख सकता है।माननीय राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल अनुवांशिक बीमारी है, बीमारी से बचने के लिए जांच तथा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है,भारत सरकार व्दारा सिकेल सेल बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, प्रधानमंत्री जी व्दारा बजट का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि शादी के पूर्व कुण्डली की जांच की जगह सिकेल सेल बीमारी का मिलान किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने राजस्व विभाग, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल एनीमिया प्रभावित लोगों को फूड बास्केट, कल्याणी योजना, ग्रामीण आजीविका परियोजना द्वारा गठित कंचन स्व-सहायता समूह को 1 लाख रूपये की सीआईएफ की राशि सहित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि ग्राम धुरवार में पीएम जनमन योजना के तहत 107 आवास स्वीकृत किये गए है जिसमें 26 पूर्ण हो चुके है। ग्रामीणों को नल जल योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, पीएम जनमन खाते, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान कार्ड योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गांव के सभी 900 लोगों की सिकल सेल की जांच की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि शहडोल जिले में 4 लाख 58 हजार 213 लोगों की सिकल सेल जांच की गई है जो लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। जिले में सिकल सेल के 1541 मरीज तथा 7028 कैरियर पाए गए है।
राज्यपाल ने नन भईया बैगा के घर किया भोजन
 प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगुभाई पटेल ने  शहडोल जिले के प्रवास के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के नन भईया बैगा के घर ग्राम धुरवार में भोजन किया।बैगा परिवार व्दारा फंसई का चावल,इंदरहर की कढ़ी,लहसुन और टमाटर की सिलबट्टे से बनी चटनी, कुटकी की खीर,मिक्स वेज,पालक पनीर,सेमी की साग,पापड़,सलाद ,तवा रोटी का स्वाद चखा, उनके साथ जन मन योजना के हितग्राहियों, सरपंच मीरा बाई बैगा ने भी भोजन किया। गांव में पहुंचने पर माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल का जनजातीय संस्कृति के अनुरूप टिमकी तथा नगरिया से लैस नृत्य दल ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया तथा नन भईया बैगा एवं ग्रामीणों ने कलश से अगुवाई कर स्वागत किया।
राज्यपाल ने पं. शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर माननीय राज्यपाल  मंगूभाई पटेल ने पंडित शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

राज्यपाल का जमुई हैलीपैड पर किया गया आत्मीय स्वागत

मध्यप्रदेश के  राज्यपाल  मंगू भाई पटेल  पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में शिरकत करने शहडोल जिले के जमुई हैलीपैड पहुुंचे। जमुई हेलीपैड पहुंचने पर माननीय राज्यपाल  मंगूभाई पटेल का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा,विधायक विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिहं, कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता,पंडित शंभू नाथ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर रमाशंकर , पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा,डीआईजी सविता सुहाने, कलेक्टर शहडोल डॉ.केदार सिंह,पुलिस अधीक्षक  रामजी श्रीवास्तव, सहित अन्य प्राध्यापक एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिवादन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!