

दीप्ती तिवारी को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से नवाजा
शहडोल शहर निवासी कुमारी दीप्ती तिवारी को महामहिम राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से नवाजा गया। यह उपलब्धि उन्हें एल.एल. एम. (विधि) में प्राप्त किया है,कुमारी दीप्ती तिवारी शहडोल के प्रतिष्ठित समाज सेवी वसुधा रवीन्द्र तिवारी की बेटी है इसके पूर्व भी इन्हें बी.ए. एल.एल.बी.(प्रोटोलियम युनवरसिटी देहरादून UPES) में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था,कु.दीप्ती तिवारी की इस उपलब्धि पर परिजन,इष्ट मित्रों ने दोहरे गोल्ड मेडल हासिल करने पर शुभकामनाएँ बधाई प्रेषित की है।

प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शहडोल जिले में ग्राम पंचायत धुरवार में प्रधानमंत्री जन-मन योजना के हितग्राहियों से संवाद किया तथा योजना के लाभार्थियों से रू-ब-रू चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
माननीय राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, भारिया, सहरिया के परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिए विशेष योजना प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत संचालित करने के लिए बजट में 24 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, आवागमन मार्ग, शुद्ध पेयजल, बिजली, कृषि, उद्यानिकी, सिंचाई, आवास आदि सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, इसके साथ ही आधार कार्ड़, जाति प्रमाण पत्र, जनधन खाता की सुविधा भी दी जा रही है इस कार्य हेतु 9 विभागों के माध्यम से 11 सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का सर्वाधिक महत्व है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल अवश्य भेंजे, शिक्षित समाज ही उन्नत प्रदेश एवं उन्नत देश की नींव रख सकता है।माननीय राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल अनुवांशिक बीमारी है, बीमारी से बचने के लिए जांच तथा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है,भारत सरकार व्दारा सिकेल सेल बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, प्रधानमंत्री जी व्दारा बजट का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि शादी के पूर्व कुण्डली की जांच की जगह सिकेल सेल बीमारी का मिलान किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने राजस्व विभाग, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल एनीमिया प्रभावित लोगों को फूड बास्केट, कल्याणी योजना, ग्रामीण आजीविका परियोजना द्वारा गठित कंचन स्व-सहायता समूह को 1 लाख रूपये की सीआईएफ की राशि सहित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि ग्राम धुरवार में पीएम जनमन योजना के तहत 107 आवास स्वीकृत किये गए है जिसमें 26 पूर्ण हो चुके है। ग्रामीणों को नल जल योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, पीएम जनमन खाते, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान कार्ड योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गांव के सभी 900 लोगों की सिकल सेल की जांच की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि शहडोल जिले में 4 लाख 58 हजार 213 लोगों की सिकल सेल जांच की गई है जो लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। जिले में सिकल सेल के 1541 मरीज तथा 7028 कैरियर पाए गए है।

पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के अवसर पर माननीय राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पंडित शंभूनाथ शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
राज्यपाल का जमुई हैलीपैड पर किया गया आत्मीय स्वागत
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में शिरकत करने शहडोल जिले के जमुई हैलीपैड पहुुंचे। जमुई हेलीपैड पहुंचने पर माननीय राज्यपाल मंगूभाई पटेल का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा,विधायक विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिहं, कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता,पंडित शंभू नाथ विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर रमाशंकर , पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा,डीआईजी सविता सुहाने, कलेक्टर शहडोल डॉ.केदार सिंह,पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, सहित अन्य प्राध्यापक एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिवादन किया।