शहडोल।नवरात्रि के शुभ अवसर पर शहर के अधिकृत शोरूम उत्सव होंडा में सोमवार को दूसरे लकी ड्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जहां पहले ड्रा में 178 ग्राहकों ने भाग लिया था, वहीं दूसरे ड्रा में यह संख्या बढ़कर 196 तक पहुंच गई।
लकी ड्रा का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष अमित चपरा ने किया। इसमें बुढार निवासी सूरज साहू के भाग्य का पिटारा खुला और उन्होंने शानदार होंडा शाइन 100 जीत ली। इनाम की घोषणा होते ही शोरूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और विजेता की खुशी देखते ही बन रही थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अमित चपरा ने शोरूम संचालक राजकुमार खरया को बधाई दी और कहा कि नवरात्रि पर्व पर प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी में दी गई छूट से ग्राहकों को बड़ा लाभ मिल रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में यह छूट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शोरूम द्वारा निकाले गए कूपन ऑफर भी ग्राहकों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा, शोरूम संचालक राजकुमार खरया, आशा खरया, उत्सव खरया, अमन खरया, पूनम खरया, साक्षी खरया सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व ग्राहक मौजूद रहे।
आयोजकों ने बताया कि तीसरा और अंतिम लकी ड्रा 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें और भी ग्राहकों की किस्मत चमक सकती है।