बंद कमरे में खुद को कैद हुए पति को पुलिस ने छत की सीट तोडक़र निकाला बाहर, हत्यारे पति पर मामला दर्ज
अनूपपुर।फुनगा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बांका टोला में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब १-२ बजे के बीच पति-पत्नी की आपसी विवाद में नशे में टुल पति ने पत्नी पर धारधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।जिसके बाद खुद को बचाने घर के एक कमरे में खुद को कैद कर लिया।जहां पुत्र द्वारा घटना की सूचना १०० डायल पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को पकडक़र भालूमाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने हत्यारे पति ४० वर्षीय मोहन पनिका को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया,जहां पुलिस शनिवार को न्यायालय पेश करेगी।मामले में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि घटना ४-५ अक्टूबर की रात करीब १-२ बजे के बीच की है, जहां पति मोहन पनिका नशे की हालत में अपनी पत्नी ३८ वर्षीय हेमवती पनिका से शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोरजबरदस्ती कर रहा था,जिस पर पत्नी की मनाही से दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया।इसी बात से नाराज पति ने पास रखे टांगी से उसके गर्दन के पास हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।इसके बाद हत्यारा पति स्वयं को बचाने पास के एक कमरे में अंदर से खुद को बंद कर लिया।इसी दौरान घटना की सूचना उसके पुत्र ने100 डायल पुलिस को सूचित किया। हालंाकि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी फुनगा को मिलने पर तत्काल ही भालूमाड़ा थाना प्रभारी राकेश उइके, सहायक उपनिरीक्षक कोमल अर्जरिया सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची। वहीं १०० डायल वाहन के आरक्षकों द्वारा मौके पर पहुंचकर बंद कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद छत पर लगे सीट को तोडक़र देखा गया तो महिला का लहुलुहान अवस्था में शव पड़ा हुआ था। आरोपी को घर से निकाल कर पुलिस ने पकड़ते हुए चौकी फुनगा ले गई।एसएफएल की टीम ने मौका मुआयना किया
पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के उपरांत सुबह एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित एसएफएल की टीम ने मौका स्थल का मुआयना किया। वहीं सुबह आरोपी से पूछताछ में घटना को अंजाम देने का वजह बताया गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करते मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय पेश करने की तैयारी कर रही है।