शहडोल।मिशन “मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम के तहत विद्यालय में हमारे शहडोल के उप महानिरीक्षक सविता सुहानी,पुलिस उप अधीक्षक विकास पांडे (महिला सुरक्षा शाखा),नगर निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी (थाना कोतवाली) एवं महिला थाना प्रभारी रमा आर्मो उपस्थित रहे।
“मैं हूं अभिमन्यु कार्यक्रम” के तहत बच्चों को एवं शिक्षकों को महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई एवं बच्चों को यह भी बताया गया कि आप कैसे अभिमन्यु बन सकते हैं।महिला सुरक्षा से संबंधित कई सारी हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई।
उप महानिरीक्षक सविता सुहानी के द्वारा लड़कियों को यह बताया गया कि आपको अपनी जिंदगी में किस तरह का व्यवहार या आचरण रखना चाहिए,जिससे आज के समय में होने वाली घटनाओं से आप बच सकते हैं, एवं अभिभावकों के लिए भी यह संदेश दिया गया कि अभिभावकों को घर में किस तरह का व्यवहार या पारिवारिक माहौल रखना चाहिए।पुलिस उपाधीक्षक विकास पांडे सर के द्वारा सभी विद्यार्थियों को यह जानकारी दी गई की पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है उनकी दोस्त है।
