वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,शिकारी को पकड़ कर भेजा जेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।वन संरक्षक वन वृत्त शहडोल अजय कुमार पाण्डेय (भा.व.से) के निर्देशन पर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा पन्द्रे (भा.व.से)एवं उप वनमण्डलाधिकारी सोहागपुर बादशाह रावत के कुशल मार्गदर्शन में दिनोंक 29.10.2024 को वन परिक्षेत्र शहडोल के सर्किल बडखेरा के बीट निपनियां अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम निपनियों के राजस्व क्षेत्र में शिकार हेतु G.I. तार फैलाकर करंट लगाया गया है। सूचना प्राप्त होते ही वन परिक्षेत्राधिकारी शहडोल एवं उनकी टीम तत्काल मौके स्थल हेतु रवाना हुई।जहाँ मौका स्थल पर करंट लगाने हेतु खूटी गाडने के निशान व बांस की खूंटियों प्लास्टिक की बोरी में बंधी हुई पायी गई।मौके पर डॉग स्कॉड की मदद से सर्चिग करायी गई।जो प्लास्टिक की बोरी में बंधी बांस की खूँटियों की स्मेल लेकर डॉग स्कॉड निपनिय निवासी सीताराम गुप्ता पिता,रामप्रताप गुप्ता के फार्म हाउस के अंदर लेकर गया, फार्म हाउस की सर्चिग की गई जहाँ G.I. तार के 07 बण्डल एवं बांस की खूटी 21 नग (G.I. तार में लिपटी 09 नग एवं खुली बांस की खूंटी 12 नग)पायी गई।फार्म हाउस के मालिक सीताराम गुप्ता पिता रामप्रताप गुप्ता से पूछताछ किया गया।उनके द्वारा वन विभाग की टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया।मौके से उक्त सामग्रियों को जप्त कर निपनियाँ निवासी सीताराम गुप्ता पिता रामप्रताप गुप्ता उम्र 52 वर्ष को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय जिला शहडोल के समक्ष प्रस्तुत किया एवं न्यायालय के द्वारा जिला जेल शहडोल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी शहडोल रामनरेश विश्वकर्मा वनक्षेत्रपाल,परिक्षेत्र सहायक बडखेरा श्रीप्रकाश शुक्ला उपवनक्षेत्रपाल,बीटगार्ड राजेन्द्र तिवारी वनरक्षक,बीटगार्ड नरवार राहुल शर्मा वनरक्षक,बीटगार्ड खेतौली संदीप सिंह चौहान वनरक्षक,बीटगार्ड बडखेरा इन्द्रमणि तिवारी वनरक्षक,बीटगार्ड श्यामडीह शिव प्रसाद मरकाम एवं अन्य की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!