शिकारीयों ने रेंजर के घर में घुसकर की‌ मारपीट,तीन पर हुआ मामला दर्ज,आरोपी फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं इसीलिए तेजी के साथ शहडोल में अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा है।अपराधियों में कानून व सजा का डर लोगों के जहन से खत्म ही होता चला जा रहा है।अपराधियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक संरक्षण और सहयोग भी मिलता है।पुलिस का खुफिया तंत्र कमजोर है।इसी वजह से जैतपुर में एक रेंजर के घर में घुसकर मारपीट कर दी जाती है। और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
रेंजर राहुल सिकरवार ने बताया कि कुछ दिन पहले करुणेंद्र सिंह को वन विभाग ने पकड़ा था।एक विशेष टीम का गठन किया गया था,जिसमें वह भी शामिल थे। इसी कारण से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।
शहडोल जिले के जैतपुर के रेंजर के घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस वारदात को पूर्व में वन्य जीवों के शिकार के आरोप में पकड़े गए आरोपी करुणेंद्र सिंह, पुत्र दादूराम सिंह निवासी शहडोल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। घटना के बाद रेंजर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार बीती रात अपने शासकीय रेंजर आवास में थे। रात लगभग साढ़े 9 बजे किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो देखा कि शिकार के आरोप में पहले पकड़ा गया करुणेंद्र सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ बाहर खड़ा था। दरवाजा खोलते ही आरोपी ने रेंजर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। रेंजर ने बताया कि करुणेंद्र बार-बार यह पूछ रहा था कि जब उसे गिरफ्तार कर जैतपुर लाया गया था तो उससे पूछताछ करने वाले दो अधिकारी कौन थे। रेंजर ने कहा कि मुझे इसका पता नहीं है, जिससे करुणेंद्र गुस्से में अपने साथी को आवाज देकर गाड़ी से बंदूक लाने के लिए कहने लगा।
रेंजर आवास के बगल में डिप्टी रेंजर का आवास है, कुछ बीट गार्ड भी वहीं रहते हैं। बंदूक लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग भी बाहर निकल आए, तब आरोपी करुणेंद्र अपने दोनों साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया।रेंजर राहुल सिकरवार ने बताया कि कुछ दिन पहले करुणेंद्र सिंह को वन विभाग ने पकड़ा था। एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें वह भी शामिल थे। करुणेंद्र के घर में जब छापेमारी की गई, तो वहां से दांत और बंदूक की गोलियां बरामद हुई थीं। पूछताछ के लिए उसे जैतपुर रेंज लाया गया था, जहां कई अधिकारियों ने उससे अलग-अलग पूछताछ की थी। करुणेंद्र उन्हीं अधिकारियों का नाम जानने के लिए रेंजर के आवास पर आया था। जब रेंजर ने उसे नाम बताने से मना किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। करुणेंद्र ने अपने साथी से गाड़ी पर रखी बंदूक लाने को कहा, लेकिन अन्य अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल आए, जिससे वह वहां से भाग गया।जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि रेंजर के आवास में घुसकर तीन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। रेंजर की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपी सफेद रंग की कार में सवार होकर पहुंचे थे,फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और मामले की जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने की प्रेस विज्ञप्ति जारी,कहां जल्द हो आरोपियों की गिरफ्तारी 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!