रेत माफिया बेखौफ बदस्तूर जारी है अवैध उत्खनन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।संभागीय मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर गोहपारू थाना अंतर्गत के ग्रामों में रात की अंधेरे में मैनेजमेंट के सहारे रेत चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है।सूत्रों के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के धौंनहा गोडना नाला की रेत पाथर, उमरिया,बरकोडा,सेमरा,अमझोर, लामर में खप रही है वहीं चुहिरी से कुछ दूर स्थित खैरी,खैरहनी घाट से कुनुक नदी के रेत का अवैध उत्खनन,परिवहन जारी है।सूत्रों के अनुसार उक्त अवैध कार्य में सत्ताधारी दल के क्षेत्रीय नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय पुलिस की भी संलिप्तता की भी बात कही जा रही है।जानकार बताते हैं कि दो हजार प्रति गाड़ी के मान से रात 12:00 से सुबह 5:00 तक उक्त कार्य को अंजाम दिया जाता है चाहे कोई एक ट्रिप काम करें या दस। अवैध रेत के इस पूरे खेल में शर्मा नामक आरक्षक का नाम सामने आ रहा है जो पूरा हिसाब किताब संभालता है।जिले में तीन वर्षों के लिए रेत का वैध ठेका लेने वाली सहकार ग्लोबल कंपनी को जिले भर में लगातार हो रही रेत चोरी की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं शासन को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।दूसरी ओर जब से रामजी श्रीवास्तव ने पुलिस कप्तान का चार्ज संभाला है तब से जिले भर में पुलिस की एक अलग ही छवि सामने आई है अब जिले में पशु तस्कर,अवैध शराब, गांजा, जुआ,सट्टा,अवैध कबाड़ सहित अन्य अपराधों पर नकेल कसी जा रही है पर अभी भी संभागीय मुख्यालय से कुछ दूर स्थित थानों पर अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है या यूं कहे कि पुलिस कप्तान की आंखों में धूल झोंकने का असफल प्रयास किया जा रहा है। जबकि गोहपारू थाना क्षेत्र न तो इतना बड़ा है न ही वहां पदस्थ अमले में इतनी कमी, अगर कमी है तो सूचना तंत्र की और इच्छा शक्ति की, जिसके कारण थाना क्षेत्र के अवैध रेत माफियाओं के हौंसले इतने बढ़े हुए हैं जो इस अवैध कारोबार को अंजाम दे अपनी जेब भर रहे हैं और शासन को चूना लगाने का कार्य कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!