फिल्म पुष्पा की तर्ज पर हो रही थी लाखों के चंदन की तस्करी,बुढार पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल मिश्रा 8871309600
शहडोल।बीती रात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर गस्त के दौरान लगभग रात 2:00 बजे पुष्पा फिल्म के स्टाइल पर चंदन की तस्करी करने वाले तस्करों को बुढार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार थाना बुढार के उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी पुलिस कर्मियों के साथ गस्त में थे।सूचना के आधार पर चंदन की लकड़ी तस्करों द्वारा चंदन का अवैध तस्करी की सूचना मिली जिस पर उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी संजय जायसवाल को जानकारी दी तो थाना पभारी संजय जयसवाल तत्काल मौके पर पहुंचे।और गाड़ी रुकवाने की कोशिश की परंतु वाहन चालक ने गाड़ी की गति और तेज कर दी इसके बाद पुलिस ने,उनका पीछा किया और घेराबंदी कर पकड़ा।इस दौरान बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल तथा पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग एक क्विंटल चंदन की लकड़ी व देसी कट्टा बरामद किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक पूरे चंदन की लकड़ी का पेड़ है,जप्त समान की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है,हालांकि चंदन की किस्म कौन सी है,अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 आरोपी मुकेश पिता महेश कचेर ग्राम चन्नौडी थाना बुढार,जागेश्वर सिंह पिता मटरू सिंह मार्को ग्राम निमूहा थाना बुढार,मुन्ना महरा पिता मंगल महरा,ग्राम हथगला केशवाही बुढार तथा कैलाश बाबू पिता जमादार राठौर ग्राम अमलाई थाना अमलाई द्वारा अल्टो कार क्रमांक एमपी 18 सी 0523 द्वारा चन्दन के लकड़ी का अवैध तस्करी की जा रही थी,जिन्हें पकड़ा तथा साथ एक नाग देशी कट्टा,7 नाग जिंदा कारतूस 8 एमएम की,चन्दन की लड़की के 7 टुकड़े,दो नाग लकड़ी करने की आरी ब्लेड,रस्सी,4 नग मोबाइल सहित अन्य समान जब्त हुआ है।पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बुढार संजय जयसवाल लगातार बड़ी-बड़ी कार्यवाही बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत कर रहे हैं।उन्होंने जब से बुढार थाना का पदभार ग्रहण किया है,तब से कोयलांचल क्षेत्र के अपराध का ग्राफ काफी काम हुआ है,उन्होंने अनेक बड़ी-बड़ी कार्यवाही की तथा अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इस कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी,सहायक उपनिरीक्षक रविदास संत एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!