एसपी का चला कोल माफियाओं पर हंटर पुलिस ने 15 टन अवैध कोयला किया जप्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।जब से शहडोल जिले की कमान संवेदनशील पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने संभाली है।तब से लगातार अवैध कारोबार पर उनके दिशा निर्देशन में माफियाओं पर हंटर चलना शुरू हो गया है।कोयलांचल में अवैध कबाड़ कारोबार,सट्टा,और कोयले के खिलाफ बड़ी कार्यवाही देखने को मिल रही है।गुरुवार को अमलाई पुलिस ने अवैध कोयला लोड परिवहन करते ट्रक जप्त किया था।और इसी कड़ी में अमलाई पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि,ग्राम बटुरा गौशाला के पास सोन नदी के किनारे अवैध रूप से कोयले का भण्डारण किया जा रहा है।सूचना पर अमलाई पुलिस द्वारा ग्राम बटुरा सोन नदी पहुंचे जहां भारी मात्रा में अवैध कोयला पाया गया। आस-पास कोई व्यक्ति के नही मिलने पर उक्त अवैध कोयले को जेसीबी की सहायता से थाना परिसर सुरक्षार्थ कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई निरी.जे.पी.शर्मा के नेतृत्व में उनि.महेन्द्र शुक्ला,सउनि.दीपक तिवारी,प्रआर.मुकेश कुमार,पुष्पेन्द्र सिंह, राम प्रसाद पाटले,शिवहरे सिंह,जयवेन्द्र सिंह,आर.तीरथ सिंह एवं गुलाब सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!