शहडोल।कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देशन में खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु खनिज अमले द्वारा दिनांक 23.01.2025 की मध्य रात्रि में ग्राम मसीरा रोड़ टेटका मोड़ में खनिज रेत का ईटीपी में अंकित मात्रा से अधिक परिवहन करते पाये जाने पर हाईवा क्रमांक MP17HH4810 (12-चक्का) एवं हाईवा क्रमाक MP17ZG6898 (12-चक्का) कुल 02 वाहन को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर वाहन को मौके से जप्त कर थाना जयसिंहनगर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया,जिसमें खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
