शहडोल।जिला महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में आनंद मेला का अयोजन किया गया।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला महिला समिति डॉ.केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने जिला महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में आनंद मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया।
आनंद मेला में लगाए गए कटोरी चाट,चना मसाला, मुगौड़ी की दुकान,आलू बड़ा सांभर बड़ा,गुलाब जामुन आदि की दुकानों के स्टालो का अवलोकन कर खाद्य प्रतिष्ठानों का स्वाद भी चखा।

आनंद मेले के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति दी गई।
आनंद मेले में उपाध्यक्ष जिला महिला सचिव श्रीमती रीतू श्रीवास्तव, सचिव जिला महिला समिति श्रीमती संगीता दुबे सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।