मोहन राम मंदिर में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का होगा आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।जगद्गुरु श्री रोहिणीश्वर प्रपन्नाचार्य शिष्य मण्डल एवं नगर के धर्मानुरागी जनों की आवश्यक बैठक शहडोल में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता चन्द्रेश द्विवेदी एड ने किया।बैठक मे धर्मानुरागी जनों की उपस्थिति मे यह निर्णय लिया गया कि आगामी 05 दिसंबर 2024 को मोहन राम मंदिर प्रांगण में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाय।श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में,04 वेद,06 शास्त्र,एवं 18 पुराण का परायण कराया जाएगा।महायज्ञ मे वेद,शास्त्र, एवं पुराण के नियमित पाठन हेतु 28 वेदाचार्य एक प्रधान धर्माचार्य, एवं सहायक धर्माचार्य वाराणसी उत्तर प्रदेश से बुलाए जाएंगे।महायज्ञ में मुख्य प्रवचन प्रवक्ता श्री श्री 108 श्री राम भद्रा चार्य जी को आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया।
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन जगतगुरु श्री श्री 108 श्री रोहिणीश्वर् प्रपन्नाचार्य शिष्य मंडल एवं नगर के सभी धर्मानुरागी जनों द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।
आयोजन को ब्रहद रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आगामी एक सप्ताह पश्चात  नगर के सभी नागरिकों को उपस्थित में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर मुख्य आयोजन समिति एवं उप समितियां का गठन किया जाएगा।गठित समिति की देखरेख में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन की तैयारी प्रारंभ की जाएगी।बैठक में योगेंद्र प्रकाश चतुर्वेदी,लव कुश प्रसाद शास्त्री,राजाराम पांडे,ऋतुराज गुप्ता सूर्य नारायण मिश्रा सुरेश चतुर्वेदी गोपाल शर्मा राजेंद्र गौतम एसपी त्रिपाठी राजमणि शर्मा विवेक अग्रवाल तरुणेन्द्र शेखर शर्मा श्रीमती निर्मला गुप्ता श्रीमती उर्मिला विश्वकर्मा विजय कुमार नामदेव विवेक अग्रवाल राजेंद्र प्रसाद तिवारी दिवाकर सेन राहुल कुमार बर्मन द्वारिका प्रसाद शुक्ला अशोक मिश्रा देवेंद्र पांडे ए गणेश प्रसाद द्विवेदी संदीप सोनी राजा गुप्ता सहित शिष्य मंडल एवं नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!