विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान मे भृगुकुंडी आश्रम में रामायण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,क्षेत्रीय कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जयसिंहनगर।विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में सोमवार 04 नवंबर को जयसिंहनगर से लगभग 14 किलोमीटर दूर भृगुकुंडी आश्रम झिरिया में रामायण गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें जयसिंहनगर, खुसरवाह,अमझोर,कुदरी,बेल्ली, नवागांव,कुबरा,चंदेला,निगाई, दुआरी एवं भटिगवां की रामायण मंडली ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

भगवान शिव का होता है प्राकृतिक जलाभिषेक

यह आश्रम ऋषि भृगुकुंडी की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है, जहां ऋषि भृगुकुंडी महाराज के द्वार शिव शंकर की आराधना की जाती थी।यहां पर प्राकृतिक जल स्त्रोत है जहां शिवलिंग के ऊपर प्राकृतिक रूप से जलाभिषेक होता है, दूसरे शब्दों में कहें तो शिवलिंग पर ही जल की धारा गिरती है। वर्ष में एक बार मकर संक्रांति के दिन यहां विशाल मेले का भी आयोजन होता है।दो नदियों के बीच में स्थित यह आश्रम प्राकृतिक रूप से जल प्रपात एवं वन संपदा से अच्छादित है पर्यटन की भी इस जगह में अपार संभावनाएं मौजूद है जिसकी क्षेत्रवासियों के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से मांग की जा रही है । कार्यक्रम मे भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सभी भक्तगणों ने आश्रम मे प्रसाद ग्रहण किया एवं आयोजकों के द्वारा रामायण में हिस्सा ले रही टीमों को श्रीरामचरितमानस भेंट की गयी ।

कार्यक्रम में इनकी रही सहभागिता

विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड जयसिंहनगर उपाध्‍यक्ष धनंजय शर्मा एवं प्रखण्‍ड मंत्री वेद प्रकाश द्विवेदी के साथ ग्राम पंचायत कुबरा सरपंच शेषमणि पाल, सरपंच ग्राम पंचायत बसोहरा दशरथ सिंह मरावी, रोहिणी प्रसाद कोल, राम प्रकाश तिवारी , चंद्रमा प्रसाद तिवारी, राजेश तिवारी ,रामकिशोर नापित, राकेश गुप्ता,रंभू पाण्डेय, रामसुयस मिश्रा, डॉक्टर राजकुमार साहू, रामानंद यादव,मुरली यादव सहित दूर – दराज से आए हुए श्रद्धालु उपस्थित रहे l

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!