कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में एड्स जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सेकेंडरी एजुकेशन सोहागपुर में हॉस्टल अधीक्षक सुधा पटेल की अध्यक्षता में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम हुआ सुधा पटेल द्वारा बताया गया कि एड्स एक महामारी के रूप में सबके सामने हैं। जागरूकता की कमी के कारण एचआईवी होने की संभावना अधिक होती है नाको के आंकड़े के अनुसार संक्रमण 15 से 35 वर्ष की आयु में ज्यादा होता है लाल रिबन का निशान एचआईवी के साथ हमारी संवेदनशीलता को दर्शाता है विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है।जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है संपूर्णा शुक्ला ने बताया कि नाकों के अनुसार भारत विश्व में एचआईवी के संक्रमण में तीसरे स्थान पर है। और लगभग 2.39 मिलियन लोग इससे संक्रमित हैं यह ऐसा वायरस है जो हमारे शरीर में रोगों से लड़ने वाली कोशिकाओं प्रतिरोधक क्षमता पर हावी होकर उन्हें नष्ट कर देता है। एचआईवी संक्रमण होने पर यदि व्यक्ति संक्रमण के तुरंत बाद जांच कराई तो कई बार जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आ सकती है क्यों किया संक्रमण जांच के दौरान 6 से 12 सप्ताह के बाद ही रक्त में दिखता है इस समय को विंडो पीरियड कहते हैं।पिछले सालों की अपेक्षा इस साल एड्स की पॉजिटिव दर जिले में अधिक है।हॉस्टल में अध्यनरत छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अन्य लोगो कों जागरूक किया।नुक्कड़ नाटक में शामिल सुनैना सेन,रोशनी सिंह,उपासना यादव,सुषमा कोल,पूजा यादव, अर्चना सिंह,पिंकी सिंह,नेहा सिंह, सुरेश्वरी नायक,शिवानी कोल,सुप्रिया जायसवाल आदि रही।चित्रकला में आकृति पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया भाषण में उपासना यादव प्रथम,नव्या गुप्ता द्वितीय रही है,कार्यक्रम का संचालन दीप्ति गुप्ता ने किया।रुखसार बानो,अंजली सिंह, उमा राही,अंकित द्विवेदी,मीरा सिंह, शहनाज बानो,ने भी अपने विचार रखें हॉस्टल के कर्मचारी विद्या सिंह, सुनीता पटेल,शीला सोनी,रानू वर्मा, आदि उपस्थित रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!