शहडोल।जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ.केदार सिंह जब से अपना पदभार ग्रहण किया है तब से उन्होंने जिले के हर क्षेत्र में विकास के नए कार्यों की गति तथा योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के संबंध में कार्य किया है। उन्होंने चाहे जनजातीय कार्य विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन हो, या दिव्यांगजनों का कल्याण,चाहे छात्रावास एवं स्कूलों की समस्या हो या फिर जनसुनवाई में लोगों की समस्या सभी का निराकरण उन्होंने गंभीरता पूर्वक किया है।इसी तारतम्य में शनिवार को प्री-मैट्रिक छात्रावास हॉस्टल की बालिकाएं सुबह-सुबह कलेक्टर निवास पहुंच गईं।संवेदनशील कलेक्टर अपने गार्डन में जॉगिंग ही कर रहे थे तभी प्री-मैट्रिक छात्रावास की छात्राएं पानी की गंभीर समस्या से परेशान होकर शनिवार की सुबह कलेक्टर के बंगले आई।छात्राओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई और कहा कि हॉस्टल में पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है।जिससे हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।कलेक्टर ने छात्राओं की आपबीती सुनते हुए मामले को गंभीरता से लिया और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।
पानी के लिए होना पड़ता है परेशान
जिले के प्री-मैट्रिक छात्रावास में रह रहीं छात्राओं को पानी के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ रहा था। छात्राओं ने कई बार मामले की जानकारी हॉस्टल के वार्डन सहित संबंधित अधिकारियों से की।जिले की पूर्व कलेक्टर को भी छात्रों ने अपनी इस समस्या से अवगत कराया था लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला।
बुनियादी सुविधाओं का अभाव बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रावास जैसी संस्थाओं में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हॉस्टल में रह रही छात्राएं को पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा।वार्डन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जब उनकी समस्या का हल ना निकला तो छात्राएं कलेक्टर के पास पहुंच गई।
पानी की बहुत ज्यादा समस्या
हॉस्टल में रहने वाली छात्रा तपेश्वरी देवी ने बताया है कि हॉस्टल में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है और देर रात अगर वॉशरूम जाना पड़े तो बहुत मुश्किल होती है।दिन में तो पानी हैंड पंप से बाल्टी में भरकर ले आते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल पाठक ने बताया कि हॉस्टल की मोटर खराब हो गई है और बार-बार जल भी रही है।पानी की समस्या को हल करने के लिए दूसरे हॉस्टल में लगे पंप से छात्रों के हॉस्टल में कनेक्शन करवाया जा रहा है, जिससे पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
नाराज छात्रा पैदल पहुंच गईं कलेक्टर के बंगला
शनिवार की सुबह हॉस्टल में पानी न होने की वजह से नाराज छात्राओं ने हॉस्टल से निकल कर पैदल सफर तय कर कलेक्टर के बंगले पहुंच गईं।उन्होंने शहडोल कलेक्टर डां. केदार सिंह से मुलाकात कर अपनी बातें सुनाई,कलेक्टर के इस त्वरित हस्तक्षेप से छात्राओं को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है।छात्राओं की आपबीती सुन कर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।