लखनपुर प्रीमियर लीग में इलेवन स्टार लखनपुर को हराकर बज्र इलेवन बनी विजेता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जयसिंहनगर।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासकीय हाई स्कूल मैदान में विधानसभा जयसिंहनगर की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह के संरक्षण में लखनपुर प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आठवां संस्करण आयोजित किया गया।27 नवंबर से यह मुकाबला प्रारंभ हुआ जिसका फाइनल मुकाबला रविवार 08 दिसंबर 2024 को बज्र इलेवन जयसिंहनगर और इलेवन स्टार लखनपुर के मध्य खेला गया।

बज्र इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 14 ओवर में सात विकेट खोकर 172 रन बनाए।बज्र इलेवन की ओर से दीपक (डीके) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज़ 29 गेंदों में 08 चौके एवं 05 छक्के लगाकर 70 रन बनाए। अंकित सोनी ने इलेवन स्टार की ओर से 3 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए,प्रसून मिश्रा ने 01 ओवर में 29 रन देकर लखनपुर की ओर से महंगे गेंदबाज रहे । जवाबी पारी में इलेवन स्टार लखनपुर की टीम 6 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी और इस तरह बज्र इलेवन जयसिंहनगर ने इस मुकाबले को 25 रनों से जीत लिया।

ये रहे पुरस्कार

लखनपुर प्रीमियर लीग के इस प्रतियोगिता में विजेता टीम बज्र इलेवन जयसिंहनगर को नगद 21000 रुपए एवं ट्रॉफी उपविजेता टीम इलेवन स्टार लखनपुर को 11000 रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की गयी।शानदार प्रदर्शन के लिए दीपक डीके को मैन ऑफ़ द मैच 501 रुपए एवं ट्रॉफी जबकि पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अंकित सोनी को मैन ऑफ़ द सीरीज 1100 रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। उपस्थित विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का सुझाव देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों एवं सरपंच ग्राम पंचायत बसोहरा की तारीफ करते हुए हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया।

ये रहे उपस्थित

लखनपुर प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में विधानसभा जयसिंहनगर की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर अशोक कुमार मरावी, भाजपा महिला कार्य समिति सदस्य जयश्री कचेर,जनपद सदस्य राम प्रसाद पयासी,अध्यक्ष सरपंच संघ एवं सरपंच ग्राम पंचायत ढोलर कविता सिंह,स्नेहा टीवीएस जयसिंहनगर के संचालक रावेन्द्र शर्मा,राकेश पत्रकार अग्निहोत्री एवं सुनील द्विवेदी,सीआईएफ राज बहादुर सिंह,सरपंच ग्राम पंचायत बरना बालदेव सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत बसोहरा दशरथ सिंह मरावी,एडवोकेट प्रभाकर सिंह सेंगर,भास्कर सिंह सेंगर, उपसरपंच देवराज सिंह (लल्लू सिंह),अजय गुप्ता,अवधेश कुमार केवट, अनुपम द्विवेदी,अजय तिवारी,शंकर सिंह, सरमन सिंह,सुजीत सिंह,शैलेन्द्र सिंह खिलाड़ी एवं आयोजन समिति के सदस्य सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!