शहडोल।साइबर सेल टीम शहडोल ने उत्सव होंडा के संचालक उत्सव खरया का मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की है।उत्सव खरया शहडोल के समाजसेवी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार खरया के सुपुत्र हैं।और होंडा शोरूम के संचालक।
10 दिसंबर को एसपी कार्यालय में उत्सव को बुलाकर उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाया गया।3 महीने बाद अपने गुम हुए मोबाइल पाकर उत्सव का चेहरा खिल उठा। दरअसल उत्सव खरया का लगभग 28 हजार की कीमत का वनप्लस मोबाइल अगस्त माह में उनके शोरूम से गुमशुदा हो गया था।जिसके बाद उन्होंने पुलिस और साइबर सेल में आवेदन दिया तो साइबर सेल ने तत्काल संज्ञान में लेकर गुमशुदा मोबाइल की तलाश जारी कर दी।
दरअसल एसपी रामजी श्रीवास्तव और एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान के मार्गदर्शन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत साइबर सेल टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जो मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त होते हैं,उनको सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए जाएं।साथ ही आवेदकों को उनके मोबाइल सुपुर्द किए जाएं।इसी क्रम में मंगलवार को डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने उत्सव को उनका मोबाइल सुपुर्द किया।