उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र बीट अररियादादर जंगल में महिला पर बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया मिली जानकारी के अनुसार महिला जंगल लकड़ी लेने के लिए गई हुई थी जहां बाघ ने महिला के ऊपर पीछे से हमला कर दिया जिसकी वजह से महिला भाग नहीं पाई और बाघ ने बुरी तरह से इस नोच डाला जिसकी वजह से ज्यादा खून बह गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई,
आपको बता दें कि यहां कोई पहला मामला नहीं है जहां जंगली जानवर ने किसी व्यक्ति के ऊपर हमला न किया हो लगातार व्यक्ति के ऊपर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है एक तरफ सरकार जंगल को बचाने और जंगली जानवरों को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन जंगली जानवर अब खूंखार होते हुए नजर आ रहे हैं, जहां लगातार अब लोगों की मौत हो रही है।हाल ही में एक महिला अमिलिहा की बचनी बाई खैरवार ने 15 लोगों के साथ लकड़ी लेने जंगल महिलाओं के झुंड में गई थी।बीट आररियादादर कक्ष क्रमांक- R.F. 239 में लकड़ी लेने के लिए आई थी, जहां बाघ ने उसे बाघ मौत की घाट उतार दिया है,घुनघुटी वन परिक्षेत्र रेंजर अर्जुन सिंह बाजवा ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला का नाम बचनी बाई खैरवार पति ठाकुरदीन खैरवार उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिहा की रहने वाली है जिसकी मौत बाघ के हमले से हुई है साथ ही जानकारी लगते ही वन विभाग और घुनघुटी पुलिस पहुंची आगे की कार्यवाही की जा रही है।