ग्वालियर,उज्जैन मेला की तर्ज पर आरटीओ टैक्स में मिले छूट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।प्रदेश शासन द्वारा ग्वालियर और उज्जैन व्यापार मेले के अंतर्गत आरटीओ टैक्स में दिए गए 50 प्रतिशत की छूट को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लागू करने की मांग की गई है। शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्वालियर एवं उज्जैन व्यापार मेले के अंतर्गत छूट के निर्णय से उक्त क्षेत्रों के व्यापारियों और ग्राहकों को लाभ हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि अन्य क्षेत्रों के व्यापारी और ग्राहक भी इस प्रकार का लाभ प्राप्त कर सकें, इसलिए ग्वालिपर एवं उज्जैन व्यापार मेलों की तर्ज पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भी आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए। इससे न केवल व्यापारी वर्ग को लाभ होगा, बल्कि ग्राहकों को भी सस्ती एवं बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी। यही नहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने भी मप्र के मेलों की तर्ज पर जनवरी और फरवरी माह में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए टैक्स में छूट की घोषणा की है।इसके विपरीत मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के व्यापारी एवं ग्राहक निराश हैं, क्योंकि वे इस लाभ से वंचित हैं। मांग की गई है कि छत्तीसगढ़ की तरह मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रों में भी इस आरटीओ टैक्स छूट की घोषणा की जाए।
ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से शशांक सिंह,राजेश गुप्ता, मनीष तिवारी,किशोर खेड़िया, मनोज गुप्ता,उत्सव खरया,अंकित सोनी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!