रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शहडोल में 25 हजार करोड़ से अधिक के निवेश की संभावना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।विराट नगरी शहडोल प्राकृतिक संसाधन और खनिज संपदा से भरपूर है।संभाग में शहडोल,अनूपपुर और उमरिया प्रमुख कोयला उत्पादक जिलों में शामिल हैं।संभाग में बाक्साइड, रेत, पत्थर,लाइम स्टोन, सहित प्रचुर वन संपदा है।शहडोल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 जनवरी को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ कर रहे हैं इस कॉन्क्लेव में 40 से अधिक उद्योगपति अपने निवेश प्रस्तावों के साथ शामिल हो रहे हैं। प्रदेश में उद्योगपतियों को नवीन उद्यम की स्थापना के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से प्रोत्साहित होकर बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं। प्रदेश में अब तक आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 3 लाख 75 हजार करोड़ से अधिक के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव मिल चुके है। इनसे लगभग 84 हजार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।शहडोल में आयोजित कॉन्क्लेव में लगभग 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिलने की संभावना है। कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से खनिज सौर ऊर्जा और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावना है।


कॉन्क्लेव में टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड, शारदा एनर्जी एण्ड मिनिरल्स लिमिटेड,रामा सीमेन्ट इंडस्ट्रीज, बजरंग पॉवर लिमिटेड,जेएमएस माइनिंग प्राईवेट लिमिटेड, एसएम परिमल प्रोसेस प्राईवेट लिमिटेड तथा रिलायंश इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।कॉन्क्लेव में ओरिएंट पेपर मिल, एसीसी सीमेन्ट लिमिटेड,आर के ग्रुप रायपुर, महावीर कोल रिसोर्स प्राईवेट लिमिटेड, आल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड के भी प्रतिनिधि अपने निवेश प्रस्तावों के साथ शामिल हो रहे हैं।रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में ग्राम पटासी में ऐथेनॉल प्लांट के लिए 140 करोड़ रूपये, ग्राम मुदरिया में खाद्य प्रसंस्करण के लिए 3.5 करोड़ रूपये तथा ग्राम छतवई में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में 5 करोड़ रूपये के प्रस्ताव मिले है। उमरिया जिले में आद्योगिक क्षेत्र बड़वार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 5 करोड़ रूपये, बड़वार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 2 करोड़ रूपये, ग्राम रोहनिया में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 2.5 करोड़ के प्रस्ताव मिलेंगें।औद्योगिक विकास के लिए शहडोल जिले के दियापीपर में 51.135 हेक्टेयर, तथा ग्राम चन्नौड़ी में 2.023 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है।

मुख्यमंत्री करेंगे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ
शहडोल। प्रदेश की सातवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल में 16 जनवरी  को आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रातः 11.30 बजे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का इंजीनियरिंग कालेज शहडोल के मुख्य हाल में शुभारंभ करेंगे। इस कॉन्क्लेव में देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री शहडोल संभाग में औद्योगिक क्षेत्र मे निवेश के संबंध में उद्योपतियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे। पृथक से बनाये गये कक्षों में मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से खनिज उद्योग सौर ऊर्जा और पर्यटन के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री तथा शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, उद्योग मंत्री  चौतन्य कश्यप, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, भी शिरकत कर रहे हैं। समारोह में टोरेन्ट पॉवर के कार्यकारी संचालक प्रकाश सजनानी, एसीसीएल के प्रबंध संचालक हरीश डोहान, शारदा एनर्जी लिमिटेड के चेयरमैन कमल किशोर शारदा,  बजरंग पॉवर लिमिटेड के शशिधर द्विवेदी, ओरिएंट पेपर मिल के महाप्रबंधक अनंत अग्रवाल सहित 40 बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं।
समारोह में शामिल होने के लिए पांच हजार से अधिक उद्योगपतियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है। कार्यक्रम में विषय विषेषज्ञों द्वारा लघु उद्योगों, कुटीर उद्योगों,  कृषि पर आधारित उद्योगों तथा पर्यटन उद्योग के संबंध में विशेष रूप से बनाये गये सेमिनार कक्ष में चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों तथा प्रमुख उद्योगों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शहडोल के विकास के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव बड़ी सौगात साबित होगा। शहडोल में खनिज संपदा, रेलवे लाइन, हाइवे की सुविधा भी है। यहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, नर्मदा और सोन नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक, विरासनी देवी मंदिर, कंकाली देवी मंदिर, सरसी आयलैंड, बाणसागर बांध, विराट मंदिर पर्यटन स्थल हैं। इसके साथ-साथ पूरे शहडोल में कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं। शहडोल संभाग में धान का विपुल उत्पादन होता है कोदो तथा अन्य श्री अन्नों की खेती भी बड़े पैमाने पर की जा रही है। पशुपालन, कुटीर उद्योग सहित लघु और मध्यम उद्योगों के स्थापना की बड़ी संभावना है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पूरे शहडोल संभाग में औद्योगिक विकास को गति मिलेंगी
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हेतु शहडोल तैयार
लगभग 84 हजार रोजगार के सृजन की संभावना
संभागीय मुख्यालय शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 16 जनवरी 2025 को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।साथ ही कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, विधायक  शरद कोल, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, हर्षल पंचोली, धरणेंद्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने रीजनल इंडस्ट्री कान्वक्लेव  आयोजन  की  तैयारियों का जायजा लिया। रीजनल इंडस्ट्री कान्वक्लेव  आयोजन  हेतु बैठक व्यवस्था, वाहन पार्किंग, पुलिस व्यवस्था, जैसे अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए बड़ी संख्या में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। अब तक 3 लाख 75 हजार करोड़ रूपये से अधिक के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इनसे लगभग 84 हजार रोजगार के सृजन की संभावना है। शहडोल संभाग में भी अब तक रूपये 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन और बिजनेस कॉन्क्लेव के आयोजन को लेकर वाहनों का डायवर्सन एवं पार्किंग प्लान

शहडोल। मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन के शहडोल भ्रमण कार्यक्रम पर शहर की यातायात व्यवस्था, वाहनों का डायवर्सन एवं पार्किंग प्लान

1. अनूपपुर से रीवा / रीवा से अनूपपुरः- अनूपपुर से रीवा की ओर जाने के लिये बुढार के जैतपुर चौराहा से जरवाही, चन्नौडी, केरहा, भठिया, रसमोहनी, गोहपारू होकर रीवा की ओर जाएंगे। रीवा से अनूपपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन गोहपारू से रसमोहनी, भठिया, जैतपुर चौराहा होकर अनूपपुर की ओर जाएंगे।

2. रीवा से उमरिया कटनी/ उमरिया कटनी से रीवाः- रीवा से उमरिया कटनी जाने हेतु ब्यौहारी के टेटका मोड से मानपुर होकर उमरिया- कटनी की ओर जाएंगे इसी प्रकार कटनी – उमरिया से रीवा जाने हेतु मानपुर, टेटका मोड होकर ब्यौहारी- रीवा की ओर जाएंगे।

3. सिंहपुर से रीवा, उमरिया, कटनी/ रीवा, कटनी, उमरिया से सिंहपुरः- सिंहपुर से रीवा की ओर जाने वाले भारी वाहन बमुरा तिराहा से खैरहा, बुढार, जैतपुर तिराहा, भठिया, रसमोहनी, गोहपारू होकर रीवा की ओर जाएंगे एवं सिंहपुर से उमरिया कटनी जाने हेतु बगिया तिराहा, किया तिराहा, थाना सोहागपुर के सामने, राजाबाग चौक, नये बायपास होकर उमरिया कटनी की ओर जाएंगे, इसी प्रकार रीवा से सिंहपुर जाने हेतु गोहपारू से रसमोहनी, भठिया, जैतपुर चौराहा, बुढार, खैरहा, बमुरा तिराहा होकर सिंहपुर की ओर जाएंगे एवं कटनी, उमरिया से सिंहपुर जाने हेतु न्यू बायपास, चंदनिया बैरियर, राजाबाग चौक, थाना सोहागपुर के सामने से, किया तिराहा, बगिया तिराहा होकर सिंहपुर की ओर जाएंगे। कोई भी भारी वाहन बाणगंगा तिराहा होकर पुराने बायपास मार्ग से नहीं जायेंगे।

4. अनूपपुर से उमरिया कटनी / कटनी उमरिया से अनूपपुरः- अनूपपुर से उमरिया कटनी की ओर जाने वाले भारी वाहन न्यू बायपास, किया तिराहा, थाना सोहागपुर के सामने से, राजाबाग चौक, चंदनिया बैरियर होकर उमरिया कटनी की ओर जाएंगे एवं कटनी उमरिया से अनूपपुर जाने हेतु चंदनिया बैरियर, न्यू बायपास से राजाबाग चौक, थाना सोहागपुर के सामने से, किया तिराहा होकर अनूपपुर की ओर जाएंगे। कोई भी भारी वाहन बाणगंगा तिराहा होकर पुराने बायपास मार्ग से नहीं जायेंगे।

5. रीवा से शहडोल / शहडोल से रीवाः- रीवा से शहडोल की ओर आने वाले भारी वाहन गोहपारू से रसमोहनी, भठिया, जैतपुर चौराहा, न्यू बायपास होकर शहडोल की ओर आएंगे इसी प्रकार शहडोल से रीवा जाने हेतु न्यू बायपास होकर जैतपुर चौराहा, भठिया, रसमोहनी, गोहपारू होकर ब्यौहारी – रीवा की ओर जायेंगे।

6. ऐसे चार पहिया / दो पहिया वाहन जिन्हें बाणगंगा तिराहा से न्यू बस स्टैण्ड- बगिया तिराहा की ओर जाना है वे बाणगंगा, जय स्तंभ चौक, राजेन्द्र टाकीज, न्यू गांधी चौक, इन्द्रा चौक होकर बगिया तिराहा जाएंगे, इसी प्रकार बगिया तिराहा से इन्द्रा चौक, न्यू गांधी चौक, राजेन्द्र टाकीज तिराहा, जय स्तंभ होकर बाणगंगा तिराहा की ओर जाएंगे। जिनका घर / प्रतिष्ठान बाणगंगा तिराहा से नये बस स्टैण्ड की तरफ पुराना बायपास मार्ग में है, वे इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

7. शहर के अंदर का ट्राफिक सामान्य रूप से प्रतिदिन की भांति संचालित रहेगा।

कार्यक्रम स्थल इन्जीनियरिंग कॉलेज पार्किंग व्यवस्था

1. V.I.P. वाहनों की पार्किंगः-

V.I.P. वाहनों की पार्किंग इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में रहेगी।

2. मीडिया एवं राजस्व/ पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंगः-

कार्यक्रम में आने वाले मीडिया एवं राजस्व / पुलिस अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग इंजीनियरिंग कालेज के गेट के अंदर दाहिनी ओर ब्वॉयज हास्टल तरफ रहेगी।

3. आमजन एवं आमंत्रित लोगें के वाहनों की पार्किंग:-

कार्यक्रम स्थल में आने वाले आमजन एवं आमंत्रित लोगों के वाहनों 4 व्हीलर / 2 व्हीलर की पार्किंग इन्जीनियरिंग कॉलेज गेट के दाहिनी ओर रीवा रोड पर रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!