भगवान परशुराममय हुआ वातावरण परशुरामधाम कल्याणपुर मंदिर एवं सामुदायिक भवन का हुआ शिलान्यास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल जिले के कल्याणपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद के तत्वाधान में भगवान परशुराम धाम कल्याणपुर का मंदिर एवं सामुदायिक भवन का संस्कृत मंत्रोच्चारण एवं पूजा पाठ कर शिलान्यास हुआ। इस दौरान शिला पूजन एवं रथ यात्रा शुभारंभ श्री राममोहन मंदिर से,  सुंदरकांड पाठ एवं भजनामृत, शीला संग्रह पूजन एवं शिलान्यास, हवन एवं भंडारा परशुराम धाम कल्याणपुर में आयोजित किया गया। इस दौरान भगवान परशुराम के महत्व को बताते हुए कहा गया कि भगवान परशुराम हिंदू धर्म में विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं। वे एक अमर और चिरंजीवी ऋषि-युद्धा थे, जिनका उल्लेख वेदों, रामायण, महाभारत और पुराणों में मिलता है। उनका जीवन धर्म, कर्म, न्याय और वीरता का प्रतीक है।
जिसने देखा मंत्रमुग्ध हो उठा

धार्मिक और आध्यात्मिक रूप में विकसित किये गये श्री परशुराम धाम के शिलान्यास कार्यक्रम को देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो उठे। सभी लोगों ने इस प्रयासों पर प्रसन्नता जाहिर की।
उक्त कार्यक्रम में परशुराम धाम कल्याणपुर शहडोल के मंदिर एवं सामुदायिक भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में श्रद्धेय संतजनश्री श्री 1008 जगतगुरु देवांश प्रपंन्नाचार्य महाराज आश्रम खंम्हीडोल, श्री श्री महंत शिव सुंदर गिरी महाराज राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय हिंदू धर्म गुरु दसनाम गोस्वामी अखाड़ा, श्रीमान पंडित श्रीकांत जी शर्मा गीतानुरागी गीता धाम आश्रम काटकोण सोहागपुर की उपस्थिति में कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित पुरंदर जी मिश्रा विधायक छत्तीसगढ़ संस्थापक अध्यक्ष जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति रायपुर पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित राजीव शर्मा पूर्व कमिश्नर लेखक अद्भुत एवं विद्रोही सन्यासी राष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद, मुख्य वक्ता नीलमणि द्विवेदी हरिप्रिया तुलसी पूर्व प्राध्यापक महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि लेखक संपादक विविध समाचार पत्र एवं संस्थापक निदेशक  माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल पंडित जयराम शुक्ला, चित्रकूट राजघराना प्रमुख प्रभाकर नारायण राव जी पेशवे, पूर्व कमिश्नर श्री निवास शर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रभाव मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद पंडित अवधेश और मालिया प्रादेशिक अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद पंडित चतुर्भुज त्रिपाठी, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शहडोल एवं पूर्व अध्यक्ष महिला एवं वित्त विभाग तथा  अमिता चपरा, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल घनश्याम जायसवाल, प्राचार्य एवं पूर्व कुलपति पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल पंडित मुकेश तिवारी कार्यक्रम में सहभागिता निभाया।
जानकारी के अनुसार  सनातन धर्म रथ यात्रा मार्ग श्री राम मोहन मंदिर से एकत्रीकरण एवं शिला पूजन के बाद सनातन धर्म रथ जैन मंदिर, मुख्य बाजार, गांधी चौराहा, सब्जी मंडी, गंज अंडर ब्रिज, संस्कार पैलेस से होते हुए वृद्धाश्रम के पास प्रस्तावित परशुराम धाम कल्याणपुर पहुंचा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!