बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट होने के बाद हिंदू समेत अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बड़े स्तर पर हिंसा जारी है। आपको बता दें कि शेख हसीना कुछ दिनों पहले ही पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई थीं। अल्पसंख्यकों के खिलाफ बांग्लादेश में हिंसा पर लगातार आवाजें उठ रही हैं। इस बीच अब बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने बड़ा कदम उठाया है। मुहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के प्रसिद्ध ढाकेश्वरी देवी मंदिर का दौरा किया है।